ख़ोजी एनसीआर/ सोनू वर्मा नूह । खेड़ला नहर के समीप एक नवजात शिशु पाया गया है जिसकी उम्र लगभग 1दिन है । खेड़ला निवासी अहमद हुसैन व सद्दाम हुसैन ने बताया कि वह अपने खेतों पर पशुओं के लिए चारा लेने क
लिए गए थे तभी वहा पर बच्चे की रोने की आवाज सुनाई दी उन्होंने आस पास देखा तो झाड़ियों में नवजात शिशु पड़ा हुआ था । उसी समय चाइल्ड लाइन टोल फ्री नंबर 1098 पर कॉल कर सूचना दी कि खेड़ला नहर पर एक नवजात शिशु पड़ा हुआ है उसी दौरान चाइल्ड लाइन कॉर्डिनेटर नरेश कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर बच्चे के बारे में जानकारी ली व नजदीकी पुलिस को सूचना दी गई । पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायज़ा लिया । चाइल्ड लाइन द्वारा बच्चे की सभी जानकारी सी डब्ल्यू सी चेयरपर्सन को दी गई । पुलिस द्वारा अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर इंस्पेक्टर अली हुसैन व चाइल्ड लाइन से कोऑर्डिनेटर नरेश कुमार व पिंकी द्वारा बच्चे को जिला हॉस्पिटल मांडीखेड़ा में एडमिट कराया । चाइल्ड लाइन कोऑर्डिनेटर ने एकत्रित हुए लोगो को बच्चो से संबंधित कोई भी समस्या आने पर चाइल्ड लाइन टोल फ्री नंबर 1098 पर कॉल करने व कॉरोना महामारी से निपटने के लिए 18 वर्ष से 45 वर्ष तक के लोगो से वैक्सीनेशन लगवाने का आग्रह किया जिससे कोरोंना महामारी से निपटा जा सके ।
Comments