कोरोना से रिकवर होने के बाद बॉडी में कमजोरी है तो इस तरह करें उपचार

Khoji NCR
2021-06-03 08:34:33

नई दिल्ली, । कोरोना से रिकवर होने के बाद बॉडी में कमजोरी बहुत ज्यादा रहती है। ऐसे में बेस्ट डाइट लेना जरूरी है। कोरोना से रिकवर होने के बाद बॉडी को प्रोटीन, विटामिन और मिनरल्स से भरपूर डाइट लेन

की जरूरत होती है। बॉडी को हाइड्रेट रखने के लिए पानी और लिक्विड चीज़ें लेना भी जरूरी है। 80 फीसदी मरीज़ कोरोना से खुद ही रिकवर हो रहे हैं, लेकिन रिकवर होने के बाद उनमें महीनों तक कमजोरी बनी रहने के मामले सामने आ रहे हैं। बॉडी में कमजोरी होने का सबसे बड़ा कारण है पौष्टिक आहार का सेवन नहीं करना है। आप भी कोरोना से रिकवर हो चुके हैं लेकिन बॉडी में कमजोरी बहुत है तो कुछ खास डाइट टिप्स को अपनाएं। WHO के मुताबिक कोरोना से रिकवर हुए मरीज़ों को कमजोरी से उबरने के लिए पौष्टिक आहार का सेवन करना चाहिए। खाने में ताज़े फल, दल, बीन्स, हरी सब्जियां, मक्का, बाजरा, गेहूं और आलू का सेवन करना चाहिए। खाने में उन चीज़ों को शामिल करें जिनमें विटामिन सी, डी, मिनरल्स और जिंक शामिल हो। यह तत्व बॉडी की कमजोरी को दूर करते हैं, साथ ही रिकवरी दर भी बढ़ा देते हैं। लाइट और पौष्टिक भोजन का सेवन करें। ठंडी और बासी चीजों से परहेज़ करें। जो भी खाएं वो ताज़ा खाएं। सिटरस फ्रूट्स का सेवन करें। हाई प्रोटीन डाइट कमजोरी को दूर करने में मददगार साबित होगी। कोरोना से रिकवर होने के बाद आप सुबह एक खजूर, दो बादाम, मुट्ठी भर किशमिश और दो अखरोट जरूर खाएं। मेवे सूखे खाने से परहेज करें। इन सभी नट्स को रात को पानी में भीगो दें और सुबह उन्हें खाएं। यह सभी नट्स आपकी बॉडी को हेल्दी रखेंगे। इम्यूनिटी इंप्रूव करने के लिए एक्सरसाइज़ करें। याद रखें की कोरोना से रिकवर होने के बाद हल्की एक्सरसाइज करें, भारी भरकम एक्सरसाइज करने से परहेज करें। धीरे-धीरे वॉक से शुरूआत करें। सुबह जल्दी उठें और रात को जल्दी सोएं। जल्दी उठेंगे तो आप पॉजिटिव महसूस करेंगे। नींद आपको फिजिकल और मेंटली दोनों तरह हेल्दी रखती है। आपकी रिकवरी के लिए आपकी नींद बेहद जरूरी है। रिकवर होने के बाद भी मास्क पहने और फिजिकल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें। रिकवर होने के एक हफ्ते बाद भी अपनी ऑक्सीजन लेवल, ब्लड प्रेश और बुखार जरूर चेक करें। अगर डायबिटिक है तो दिन में दो बार शुगर टेस्ट करें। खुद को हाइड्रेट रखें। पानी पीने के अलावा नींबू का पानी और छाछ का सेवन करें। गैजेट्स का इस्तेमाल सीमित करें। आप टीवी पर खबरें ज्यादा नहीं सुनें इस तरह आपपर डर हावी हो सकता है।

Comments


Upcoming News