फिरोजपुर झिरका : नूंह से राजस्थान बार्डर तक चारमार्गीय सडक़ की दशकों पुरानी मांग के पूरी होने पर बुधवार को जजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व मंत्री एवं जजपा नेता आजाद मोहम्मद के नेतृत्व में लड्डू बा
ंटकर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का आभार व्यक्त किया। पूर्व डिप्टी स्पीकर एवं जजपा के नूंह जिला प्रभारी आजाद मोहम्मद ने कहा 22 नवंबर 2020 को बडक़ली चौक पर जजपा की ऐतिहासिक किसान रैली करने का मुझे सौभाग्य प्राप्त हुआ। इस रैली में मेवात के हजारों लोगों की मौजूदगी में उन्होंने डिप्टी सीएम को मांग पत्र सौंपते हुए यह मांग रखी थी कि नूंह से फिरोजपुर झिरका के बीच बनी सिंगल रूट सडक़ पर हादसों को देखते हुए फोरलेन किया जाए। उपमुख्यमंत्री ने दशकों पुरानी मांग को भरी जनसभा में स्वीकारते हुए जनता को यह आश्वासन दिया था कि उनकी इस बहुचर्चित मांग को सरकार जरुर पूरा करेगी। दुष्यंत चौटाला ने अपने किए वायदे को निभाते हुए उक्त सडक़ को चारमार्गीय करने की मंजूरी दी है। सडक़ पर खर्च होने वाली 292 करोड़ रुपये की राशि आवंटित कर उन्होंने यह दर्शा दिया कि वे मेवात के सच्चे पक्के हितैषी हैं। उन्होंने कहा सडक़ चौड़ीकरण के अलावा नगीना को उपमंडल बनाने की घोषणा को जल्द ही अमलीजामा पहनाया जाएगा। इसके अलावा नगीना खंड के दर्जनों गांवों की पेयजल समस्या का भी उन्होंने मंच से ऐलान किया था जिसे सरकार ने मंजूर कर वर्षाे पुरानी मांग को पूरा कर दिया है। आजाद मोहम्मद ने कहा फोरलेन की डिमांड पूरी होने की खुशी में आगामी दिनों में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का फिरोजपुर झिरका में भव्य स्वागत समारोह आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा सडक़ के फोरलेन की मांग कई दशकों से चली आ रही थी। इसको लेकर जिले के जजपा कार्यकर्ताओं व विभिन्न सामाजिक संगठनों और समाजसेवियों तथा खासकर मेवात के युवाओं ने काफी संघर्ष किया है। जिसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं। इस मौके पर चेयरमैन आस मोहम्मद, युवा नेता वसीम आजाद, पूर्व पार्षद खुर्शीद अहमद, मास्टर सलीम, साकिर कुरैशी, जाकिर, हनीफ मंहू, एजाज भोंड सहित काफी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Comments