पीजीटी हिंदी के पद पर कार्यरत डॉ नीलम चौधरी हुई रिटायर्ड

Khoji NCR
2021-06-02 13:59:05

खोजी एनसीआर / साहून खांन नूंह क्रासर : मेवात मॉडल स्कूल सोसायटी जिला नूंह में करीब 28 वर्ष सेवा दी। न्यूज, नूंह : मेवात मॉडल स्कूल सोसायटी नूंह जिले में पीजीटी (हिंदी) के पद पर करीब 28 वर्ष तक सेवा द

ेकर 58 वर्ष की आयु पूर्ण करने के बाद डॉ नीलम चौधरी रिटायर्ड हो गई। लॉकडाउन के नियमों की पालना करते हुए मेवात मॉडल स्कूल पुन्हाना में एक सादा समारोह कर 31 मई 2021 को रिटायर्ड किया गया। डॉ नीलम चौधरी को शिक्षा के जगत में बेहरतीन कार्य करने पर एसडीएम हथीन और फरीदाबाद उपायुक्त ने भी प्रशंसा पत्र देकर समय-समय पर सम्मानित किया। बोर्ड परीक्षाओं में भी 100 प्रतिशत परिणाम लेकर स्कूल का नाम रोशन किया। मेवात में उनके योगदान के लिए अनेक शिक्षाविद, समाजसेवी व स्कूल स्टाफ ने उनके कार्य की प्रशंसा करते हुए उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। वहीं अपने घर पहुंचने पर परिजनों ने डॉ नीलम चौधरी का भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर डॉ नीलम चौधरी ने कहा कि अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाना चाहिए। अपने अच्छे काम से ही इंसान की असली पहचान होती है। शिक्षा के जगत में जो जिम्मेदारियां मुझे मिली उसे पूरी निष्ठा व ईमानदारी से निभाया।

Comments


Upcoming News