होडल, 2 दिसंबर, डोरीलाल गोला कस्बा हसनपुर थाने में तैनातएक पुलिस कर्मी के कोरोना पॉजीटिव होने की सूचना मिलते ही हसनपुर थाने में हडकंप मच गया। थाने में तैनात अन्य पुलिस कर्मी भी थाने में अंदर क
बजाए बाहर मास्क लगाकर व एक दूसरे से दूरी बनाकर घूमते नजर आए। इसके अलावा थाने में शिकायत लेकर आने वाले लोगों को थाने के अंदर जाने से मना कर दिया और उनकी शिकायत थाने के बाहर से ही लेकर उन्हें बाहर से ही रवाना कर दिया। पुलिस कर्मियों ने पॉजीटिव कर्मचारी की सूचना पुलिस के आला अधिकारियों व स्वास्थ्य विभाग को दे दी। स्वास्थ्य विभाग की गाडी हसनपुर थाने में पहुंचकर पॉजीटिव पुलिसकर्मी को गाडी में बिठाकर स्वास्थ्य विभाग पलवल के लिए ले गई। थाने के कार्यवाहक इंचार्ज सब इस्पेक्टर राजपाल सिंह ने बताया कि थाने में तैनात एक पुलिसकर्मी के कोरोना पॉजीटिव पाए जाने के बाद उसे स्वास्थ्य विभाग के लिए रवाना कर दिया। उन्होंने बताया कि उक्त पुलिस कर्मी के कारण थाने के लांगरी की भी रिपोर्ट आनी बाकि है। इसके अलावा थाने के लांगरी को छुट्टी देकर उसे उसके घर के लिए रवाना कर दिया है। उन्होंने बताया कि थाने में तैनात सभी कर्मचारियों को कोरोना टेस्ट कराया जा रहा है। इसके अलावा पूरे थाने का सेनेटाइज कराया जा रहा है।
Comments