चिराग गोयल,फ़िरोज़पुर झिरका।- लंबे समय से बीमार चल रहे डॉ वीके गोयल का निधन हो गया। आपको बता दें पिछले 2 वर्षों से डॉ वीके गोयल के ब्लड कैंसर था, इसके बावजूद भी वह सेवाएं देते रहे। लगातार 15 दिनों से
वह कोरोना पॉजिटिव भी थे, जिनका इलाज गुरुग्राम में किसी हॉस्पिटल में चल रहा था। बुधवार को उनकी मृत्यु हो गई। उनका इस दुनिया से चले जाना मेवात के डॉक्टर्स व मरीजों के लिए अपूरणीय क्षति है। वह अपने पेशे के प्रति पूर्ण रूप से समर्पित थे, डॉक्टर गोयल सरकारी नौकरी से एसएमओ पद से रिटायर हुए उसके बाद भी बड़कली चौक पर अपनी सेवाएं देते रहें। सन 2006 से लगातार मेवात आई.एम.ए के उपाध्यक्ष रहे। इस दुख की घड़ी में डॉक्टर महेंद्र गर्ग,डॉ सीवी बधवा, डॉ पटवारी खान, डॉ सचिन खेड़ा, डॉ अकाश बुसरी, डॉ एमजी शर्मा,डॉ आ.र.पी शर्मा,डॉ अमृत लाल सिंगला,डॉ हकीकत गोगिया,डॉ शहीद हुसैन,डॉ विनोद गोयल सहित मेवात के समस्त डॉक्टरों ने शोक प्रकट किया, और इस दिवगंत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की।
Comments