पांच मंजिला होगा लघु सचिलय का भवन

Khoji NCR
2021-06-02 13:49:25

चरखी दादरी जयवीर फोगाट, 02 जून, निकट भविष्य में जिला में सरकारी कार्यालयों के लिए भवन की कमी नहीं रहेगी। जिला स्तरीय लघु सचिवालय के भवन के लिए भेजे गए एस्टीमेट को जल्द मंजूरी मिलने

ी उम्मीद है। भूमिगत तल सहित पाचं मंजिला लघु सचिवालय के भवन के लिए 72 करोड़ 7 लाख 53 हजार का एस्टीमेट भेजा गया है। दादरी के जिला बन जाने के बाद से ही एक बड़े लघु सचिवालय के भवन की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। फिलहाल उपायुक्त कार्यालय सहित अन्य जिला स्तरीय कार्यालय मौजूदा लघु सचिवालय भवन और किसान मॉडल स्कूल के साथ-साथ अलग-अलग स्थानों पर संचालित है, जिसके कारण कई बार लोगों को भी परेशानी उठानी पड़ रही थी। उपायुक्त राजेश जोगपाल ने लघु सचिवालय के निर्माण में निजी रुचि लेकर भवन का नक्शा पास करवाया और एस्टीमेट भी मुख्यालय को भिजवा दिया है। उपायुक्त के प्रयासों से दादरी लघु सचिवालय भवन को ग्रीन बिल्डिंग के तहत बनाने की मंजूरी मिली है। पार्किंग सहित होगी सरकारी कार्यालयों की व्यवस्था हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा चिडि़या रोड के पास सेक्टर 10 की लगभग 25 एकड़ भूमि पर जिला स्तरीय लघु सचिवालय और सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए रेवेन्यू कॉलोनी विकसित की जानी है। इस परिसर में लघु सचिवालय के भवन के अलावा अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए 149 घर भी बनाए जाने है। लघु सचिवालय के लिए भेजे गए एस्टीमेट में एक भूमिगत तल सहित 5 मंजिला इमारत बनाने का प्रस्ताव भेजा गया है, जिसमें भूमिगत तल पर वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था दर्शाई गई है। प्रस्तावित लघु सचिवालय के इस भवन में भूतल पर सरल केंद्र सहित डीआरओ और डी एस डब्ल्यू आदि अधिकारियों के कार्यालय होंगे। इसी प्रकार भवन की पहली मंजिल पर उपायुक्त कार्यालय और नगराधीश कार्यालय के लिए स्थान होगा। भवन की दूसरी मंजिल पर अतिरिक्त उपायुक्त, जिला कल्याण अधिकारी, तहसीलदार, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी आदि का कार्यालय होगा। भवन की तीसरी मंजिल पर पुलिस अधीक्षक सहित पुलिस विभाग से संबंधित अन्य शाखाएं स्थापित की जाएंगी। अधिकारी व कर्मचारियों के लिए बनेंगे मकान प्रस्तावित रेवेन्यू कॉलोनी में उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त उपायुक्त, नगराधीश और एसडीएम सहित चार एचसीएस स्तर के अधिकारियों के मकानों का निर्माण भी किया जाएगा। इसी परिसर में 10 मल्टी स्टोरी ब्लॉक भी बनाए जाएंगे, 2200 वर्ग फीट के तीन मंजिला ब्लॉक में 6 मकान होंगे। 1900, 1300 और 950 वर्ग फीट के तीन मंजिला तीन ब्लॉकों में 14-14 मकानों की व्यवस्था होगी। इसी प्रकार 800, 650 और 550 वर्ग फिट के 2-2 ब्लॉकों में 92 मकानों की व्यवस्था होगी।

Comments


Upcoming News