कर्मचारियों ने बैठक कर किसानों की लडाई में साथ देने की लिया फैसला

Khoji NCR
2020-12-02 11:17:07

होडल, 2 दिसंबर, डोरीलाल गोला ऑल हरियाणा पावर कारपोरेशन वर्कर यूनियन (संबंधित सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा) के बैनर तले बुधवार को किसान आंदोलन के समर्थन में उपमंडल अधिकारी कार्यालय के प्रांगण मे

सब यूनिट प्रधान लख्मी चंद रावत की अध्यक्षता में गेट मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसका मंच संचालन सब यूनिट सचिव प्रदीप सैनी ने किया। गेट मीटिंग को संबोधित करते हुए ऑल हरियाणा पावर कारपोरेशन वर्कर यूनियन के यूनिट प्रधान नरेंद्र सोरोत ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा तीन कृषि कानूनों के खिलाफ आज पूरे देश का किसान आंदोलन की राह पर है परंतु केंद्र सरकार की तानाशाही भोले- भोले किसानों के आंदोलन को दबाने का प्रयास कर रही है जबकि किसानों का आंदोलन बहुत ही शांतिपूर्ण चल रहा है। ऐसे में सरकार द्वारा किसानों पर लाठी चार्ज करना, वाटर कैनन का प्रयोग करना, आंसू गैस के गोले छोडऩा बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। केंद्र की बीजेपी सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ आज पूरे प्रदेश में 2 घंटे की गेट मीटिंग का निर्णय लिया और 3 दिसंबरको सर्व कर्मचारी संघ के बैनर तले ब्लॉक स्तर व जिला स्तर पर प्रदर्शन करने का फैसला लिया है। बीजेपी सरकार की जन विरोधी, कर्मचारी विरोधी, मजदूर विरोधी नीतियों को सहन नहीं किया जाएगा। कर्मचारी संगठनों ने किसानों के साथ खड़े होने का फैसला लिया है और किसानों को हर संभव मदद का वादा किया है। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी सरकार ने अप्रैल 2020 में बिजली अधिनियम संशोधन बिल पेश कर किसानों पर अतिरिक्त भार डाला है इस बिल के अनुसार किसानों को मिलने वाली सब्सिडी बंद हो जाएगी और किसानों को मार्केट रेट पर सिंचाई के लिए बिजली उपलब्ध कराई जाएगी जो कि बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है किसानों की कृषि योग्य भूमि का लगातार अधिग्रहण किया जा रहा है। इस मीटिंग को कनिष्ठ अभियंता सुरेंद्र सिंह, विजेंद्र सिंह फोरमैन, महेंद्र सिंह फोरमैन, पवन, राजवीर रावत, मनी रावत, शेर सिंह, कुंज बिहारी, ओम प्रकाश आदि ने भी कर्मचारियों को संबोधित किया।

Comments


Upcoming News