जिले के लिए सबसे अच्छी बात यह है कि जिले का रिकवरी रेट 95.98 फ़ीसदी तक पहुंच चुका है। जबकि पॉजिटिविटी रेट 02.80 फीसदी है। वहीं मृत्यु दर की बात करें तो पूरे जिले की मृत्यु दर 02.02 फ़ीसदी से भी कम है।

Khoji NCR
2021-06-02 13:42:46

जिले के अगर कुल आंकड़ों की बात करें तो अब तक लगभग 267575 के करीब कुल सैंपल लिए गए हैं जिनमें से 259714 सैंपल नेगेटिव रहे और 4903 सैंपल पॉजिटिव पाए गए। इसके अलावा 2026 सैंपल का रिजल्ट आना अभी बाकी है। जिले में

ुल एक्टिव केसों की संख्या अभी 98 है। जिले के लिए दुखद खबर यह है कि कोरोना के चलते आज एक मृत्यु हुई है। जिला उपायुक्त ने कहा है कि अधिक से अधिक लोग आगे बढकर अपना कोरोना टेस्ट कराए। अगर किसी कोरोना के मरीज को किसी प्रकार की किसी परेशनी आती है तो उसे तुरंत नजदीकि अस्पताल या मैडिकल कालेज में भर्ती किया जा रहा है। उपायुक्त ने कहा कि कोरोना का खतरा अभी टला नही है इसलिए हम सभी को पूरी सावधानी बरतनी होगी। जैसे अपने हाथों को बार-बार सेनिटाईजर से साफ करे, मास्क का प्रयोग व एक-दूसरे से दो गज दूरी का पालन अवश्य करें। उन्होंने कहा कि सरकार व जिला प्रशासन द्वारा जारी की गई गाईड लाईन का पूरा करें।

Comments


Upcoming News