नारनौल एनसीआर हरियाणा (अमित यादव) नारनौल:-भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा मोदी सरकार के 7 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में सेवा दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन सरस्वती स्कूल नसीबपुर के प्रांगण में
किया गया! जिसमें बतौर मुख्य अतिथि पार्टी के जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा एडवोकेट ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की इस अवसर पर युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष जोगिंदर सिंह राजपूत, नगर परिषद चेयरमैन भारती सैनी, वीरेंद्र दीक्षित जिला महामंत्री, जतिन सोनी,जिले सिंह, मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा नारनौल ने इस अवसर रक्तदान किया! इस मौके पर युवाओं ने 30 यूनिट रक्तदान किया उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राकेश शर्मा एडवोकेट जिला अध्यक्ष भाजपा ने कहा कि पार्टी ने आज से 1 माह पूर्व 2 मई को इसी स्थान पर पंडित कैलाश चंद शर्मा जनकल्याण न्यास के तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन कर इनकी शुरुआत की! इसी कड़ी में आज जिले का यह चौथा रक्तदान शिविर है! जो कि कोरोना संक्रमण काल में बहुत ही लाभदायक सिद्ध होगा! क्योंकि 18 वर्ष से ऊपर की आयु के युवाओं में वैक्सीनेशन का कार्यक्रम शुरु हो चुका है! और वैक्सीन लगाने वाला कोई भी व्यक्ति वैक्सीन लगवाने के 3 महीने तक रक्तदान नहीं कर सकता! उसी चीज को ध्यान में रखते हुए कभी रक्त की कमी ना हो इसके लिए भारतीय जनता युवा मोर्चा ने यह अभियान चलाया हुआ है पार्टी द्वारा अनेकों सेवा प्रकल्प जिले में दूसरी लहर के आने के समय से चलाए जा रहे हैं जिसमें सेवा रसोई भाजपा,ऑक्सीजन बैंक, प्लाजमा डोनेशन, रक्तदान शिविर एवं अन्य सेवा कार्य भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे हैं! गत 30 मई को भी पार्टी ने जिले के 300 गांव में घर-घर संपर्क करके मास्क एवं सैनिटाइजर वितरण का कार्य भारतीय जनता पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं द्वारा सेवा दिवस के उपलक्ष में किया गया! क्योंकि भाजपा के लिए सेवा ही संगठन यह मूल मंत्र है! इसी समर्पण एवं सेवा भाव के कारण आज भारतीय जनता पार्टी विश्व का सबसे बड़ा राजनीतिक संगठन है! जो सिर्फ सत्ता के लिए राजनीति नहीं करता परंतु विपरीत समय में समाज के कंधे से कंधा लगाकर उसकी सेवा करने का कार्य करता है! युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष जोगेंद्र राजपूत ने बताया कि हमें प्रदेश पूरे जिले में 100 यूनिट का लक्ष्य मिला था से हमने बढ़ाकर 130 यूनिट किया है! इस अवसर पर युवा मोर्चा महामंत्री नवीन यादव, जिला उपाध्यक्ष प्रदीप राजपूत, पंकज यादव, वीर सिंह शेखावत, हरि कांत शर्मा,भवानी शंकर, रेड क्रॉस प्रमुख पवन, सोमदेव शर्मा, ब्लड डोनेशन कैंप के जिला संयोजक दीपेंद्र यादव, जिला प्रवक्ता विनोद सैनी एवं अनेक पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे
Comments