जिला में कोविड-19 के लिए निर्धारित 90 फीसदी बेड खाली

Khoji NCR
2021-06-02 13:40:31

नारनौल 2 जून। जिला में कोविड-19 के मामले भले ही कम आ रहे हैं लेकिन नागरिक अभी पूरी तरह से सावधान रहें। जैसे-जैसे अनलॉक की तरफ बढ़ते जाएंगे वैसे-वैसे संक्रमण का खतरा भी बढ़ता है। नागरिक बिना किसी व

जह के बाजार में ना निकलें। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त अजय कुमार ने बताया कि पिछले एक माह में जिला में स्वास्थ्य ढांचा में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है। यही कारण है कि आज जिले में कोविड-19 के लिए उपलब्ध 627 बेड में से केवल 64 बेड ही फिलहाल भरे हुए हैं। इस तरह से जिला में 90 फीसदी कोविड-19 के बेड विभिन्न सरकारी व निजी अस्पतालों में खाली हैं। उन्होंने बताया कि जिला में 59 आईसीयू बेड में से 16 भरे हैं। ऑक्सीजन के 322 बेड में से 37 बेड भरे हैं। नॉन ऑक्सीजन के 213 बेड में 3 पर मरीज इलाज ले रहे हैं। वहीं मौजूद 33 वेंटिलेटर बेड में से केवल 8 मरीज ही भर्ती हैं। इस प्रकार 73 फीसदी आईसीयू बेड खाली हैं। 89 फीसदी ऑक्सीजन बेड , 99 फीसदी नॉन ऑक्सीजन बेड तथा 76 फीसदी वेंटीलेटर जिला में खाली हैं। उन्होंने बताया कि इस वर्ष मई माह में सबसे अधिक कोविड-19 के पॉजिटिव मामले मिले थे। वर्ष 2020 में मई महीने में जहां 42 मामले कोरोना पॉजिटिव मिले थे वहीं वर्ष 2021 में मई माह में 11963 कोविड-19 के पॉजिटिव मामले मिले हैं। उपायुक्त ने बताया कि जिला में अभी तक कोविड-19 के कारण 136 नागरिकों की मौत हुई है। फिलहाल जिला में 542 कोरोनावायरस एक्टिव केस हैं। इस समय जिला में केवल 5 गांव में ही कंटेनमेंट जोन बचे हुए हैं। इनमें पाथेड़ा , बूचोली , सलीमपुर कारोली तथा रामबास शामिल हैं। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के बाद जल्द ही इनमें से भी कंटेनमेंट जोन को खत्म कर दिया जाएगा। डीसी ने बताया कि कोरोना के घटते मामलों को देखकर वे किसी भी प्रकार की लापरवाही ना बरतें। अगर बाजार में दोबारा से भीड़ होती है तो संक्रमण का खतरा फिर से मंडरा सकता है। ऐसे में सभी नागरिक सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन की पालना करें। उन्होंने कहा कि महामारी अलर्ट सुरक्षित हरियाणा नियमों की पालना के लिए जिला में इंसीडेंट कमांडर के साथ-साथ थाना स्तर पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट तैनात हैं। ये लगातार नियमों की अवहेलना करने वाले नागरिकों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं और यह कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी।

Comments


Upcoming News