सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों के बच्चों को ग्रीष्मकालीन शिविर की गतिविधियों में भाग लेने पर किया जाएगा पुरस्कृत।

Khoji NCR
2021-06-02 08:08:34

खोजी/सुभाष कोहली। कालका। जिला सचिवालय में उपायुक्त के आदेशानुसार आनॅलाईन राज्य स्तरीय ग्रीष्मकालीन शिविर का जिला बाल कल्याण अधिकारी भगत सिंह ने उद्घोष किया। उन्होंने बताया कि हरियाणा रा

्य बाल कल्याण परिषद कोविड-19 संकट के दौरान 17 मई से 6 जून के बीच ऑनलाइन ग्रीष्मकालीन शिविर 2021 का आयोजन करने जा रही है, जिसके माध्यम से विभिन्न विषयों के विशेषज्ञ बच्चों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं करवाई जा रही हैं सभी बच्चे अपनी-अपनी प्रतिभा अनुसार फोटो या वीडियो summervacationcamp.in लिंक पर अपलोड कर सकते हैं जोकि परिषद की वेबसाइट childwelfareharyana-com पर उपलब्ध रहेगा। इन प्रतियोगिताओं में पेंटिंग, स्केचिंग, एक लोक नृत्य, एक लोक गायन, एकल देश भक्ति गीत, बेबी शो जैसी कई गतिविधियों के माध्यम से बच्चे ऑनलाइन अपनी प्रस्तुतियां देंगे। उन्होंने जिला पंचकूला के सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों के बच्चों को इस ग्रीष्मकालीन शिविर की गतिविधियों में भाग लेने के लिए आह्वान किया। उन्होंने बताया कि प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया जाएगा।

Comments


Upcoming News