करो योग रहो सदा निरोग,यह वाक्य अटल सत्य है । चिराग गोयल फिरोजपुर झिरका।-योग केवल कुछ आसनो का नाम नही है ।ॠषि पतंजली के अनुसार योग के आठ अंग है । यदि हम सभी अंगो का पालन करेगे तो मानव से महा मानव
बनना की यात्रा आरम्भ होगी ।जीवन का सफल होना तय है । आओ नित्यप्रति योग करें।उक्त बातें पतंजलि योग समिति नगीना के योग शिक्षक श्री मानक चंद सैनी अपने विद्यालय मे योग कक्षा के दौरान कही। उन्होंने बताया कि योग से शरीर की सभी मांसपेशियों का अच्छा व्यायाम हो जाता है, चिकित्सा शोधों ने यह साबित कर दिया है की योग शारीरिक व मानसिक रोगो में वरदान है योग से तनाव दूर होता है, नीन्द अच्छी आती है भूख भी अच्छी लगने लगती है पाचन क्रिया भी सही रहती है।ओमकार साहू ने बताया कि इस कोरोना काल मे फेफड़ों की बीमारी से ज्यादातर लोग पीड़ित हुए हैं।योग ही एक ऐसी प्रकिया है।यदि लोग इसे नित्य संयमित रूप से करे तो हमारे शरीर मे कोई रोग नही हो सकता।कहा भी है "योगः कर्मसु कौशलम्" योग से कर्म मे कुशलता आती है तो आओ नित्य योग करें।मास्टर लालसिंह ने बताया कि नगीना के सरस्वती स्कूल में रोजाना सुबह 5:30 बजे से 7 बजे तक योग की कक्षा लगाई जाती है।जहाँ बहुत से लोग आकर योग व व्यायाम करते हैं। योग कक्षा में अनिल जैन,मनोहर पटवारी,विकास गुप्ता,दिनेश जाटका,बाहददुर सैनी,रोहताश सैनी,लवीश आदि मौजूद रहे।
Comments