खोजी एनसीआर / साहून खांन नूंह नूंह से फिरोजपुर झिरका(राष्ट्रीय राजमार्ग 248-ए) राजस्थान तक राजमार्ग होगा फोरलेन, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला जी का बहुत-बहुत धन्यवाद जिन्होंने 22 नवंबर 2020 को बड
ली चौक पर हुई किसान रैली में मेवात की सबसे प्रमुख मांग इस फोरलेन रोड़ को बनाने की घोषणा की थी और जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया था। जोकि अब लगभग 292 करोड़ की लागत से हरियाणा स्टेट रोड़ एंड ब्रिज डेवलपमेंट कॉरपोरेशन पंचकूला द्वारा बनाया जाऐगा और काम शुरू होने के मात्र 18 महीने में ही यह कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। मेवात की प्रमुख मांग को पूरा करने के लिए व अपने किए वादे को निभाने के लिए हम मेवातवासि तहे दिल से उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला जी बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं। चौधरी देवीलाल की नीतियों को आगे बढ़ाया जा सके हरियाणा के युवाओं को 75/: रोज़गार की गारंटी बुज़ुर्गों की पेंशन योजना किसानों के लिए टूयुबैल कनेक्शनों हरियाणा में किसानों फसलों को एम एस पी के रटों पर हरियाणा मे पहली बार किसानों के खातों 48 घंटे तक पैस देने अगर किसानों की पेमेंट 48 घंटे तक नहीं पहुँच पाए तो ब्याज सहित पेमेंट कर रही है हरियाणा सरकार उप-मुख्यमंत्री दुषयत सिंह चौटाला ही कर सकते मेवात का विकास
Comments