तावडू, 1 जून (दिनेश कुमार): शहर व क्षेत्र में 2 दिनों से तेज आंधी व वर्षा से जन जीवन प्रभावित हो गया है। हालांकि वर्षा से मौसम सुहावना हो गया व लोगों ने गर्मी से राहत की सांस ली। इन 2 दिनों में दक्षिण
हरियाणा बिजली वितरण निगम के लगभग 2० पोल टूट गए और 1० ट्रांसफार्मर खराब हो गए। विभाग ने बहुत जल्द इन्हें ठीक कराकर बिजली सप्लाई को चालू करा दिया। जिससे क्षेत्रवासियों को राहत मिल गई। तेज आंधी के कारण बिजली आपूर्ति बनाने वाली एचटी लाईनों पर पेड गिरने से कई पोल टूट गए और बिजली के कई ट्रांसफार्मर भी खराब हो गए। हालांकि कुछ समय के लिए बिजली आपूर्ति बाधित हुई लेकिन बिजली विभाग ने जल्द ही बिजली सप्लाई चालू करा दी। इस तेज आंधी में खेत खलियानों में बनाई गई कच्ची दीवारें ढह गई और जगह-जगह पेड टूट कर गिर गए। ग्रामीणों का कहना था कि 2 दिनों से चल रहे अंधड ने तूफान का सा रूप लिया हुआ था। जिससे भारी तबाही हुई और कई पेड व लोहे की चादरें टूट कर गिर गई। बिजली विभाग के एसडीओ देशदीप ने बताया कि हालांकि वर्षा से तबाही जरूर हुई है। विभाग के लगभग 2० पोल व 1० ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हो गए। जिन्हें ठीक कराकर बिजली सप्लाई चालू कर दी गई।
Comments