तावडू, 1 जून (दिनेश कुमार): उपमंडल के गांव खोरी कलां में लंबे समय से वैश्यावृति का धंधा फलफूल रहा है। जिससे वहां रहने वाले अन्य लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड रहा है। ऐसा ही 1 मामला सोम
ार को प्रकाश में आया। पुलिस ने खोरी कलां में वैश्यावृति के आरोप में 3 महिलाओं व 3 पुरूषों को 1 कार सहित गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने नामजद 6 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। सदर थाना प्रभारी चन्द्रभान ने बताया कि पुलिस गस्त के दौरान बस अड्डा खोरी कलंा के समीप मौजूद थी कि सूचना मिली कि गांव खोरी कलां निवासी जुबेर अपने मकान में वैश्यावृति करवाने के लिए बाहर से लड़कियां व औरतें लेकर आता है और 500-500 रुपये लेकर अपने मकान में वैश्यावृति का धन्धा करवाता है। जो आज भी जुबेर अपने मकान पर कई लड़कियां व औरतें लेकर आया है। जहां ग्राहक भी आये हुए हैं। जुबैर ने अपने मकान पर रहीसन नाम की औरत को वैस्यावृति करवाने के लिए रखा हुआ है। पुलिस ने नोडल अधिकारी सुधीर तनेजा उप पुलिस अधीक्षक को सूचना दी। जिस पर वह स्टाफ सहित खोरी कलां पहुंचे। पुलिस ने 1 जवान को लघु हस्ताक्षर का 5 सौ रूपए का नोट देकर भेजा। जो जवान मकान के बाहर बैठी औरत से वैस्यावृति के धन्धे की बात करके लघु हस्ताक्षर वाला 500 रुपये का नोट, उस औरत के हवाले करके टीम को ईशारा किया। जो ईशारा पाकर पुलिस टीम ने जुबेर के मकान पर रैड की तो मकान के बाहर निगरानी पर बैठी हुई औरत को महिला कर्मचारियों की सहायता काबू कर लिया। जिसने अपनी पहचान नगीना के वार्ड नंबर 7 निवासी रहीसन के रूप में कराई। मकान में बने हुए कमरों को चैक किया तो 1 कमरे के अन्दर 1 व्यक्ति 1 औरत के साथ आपतिजनक हालात में मिला और दुसरे कमरे में दूसरा व्यक्ति दूसरी औरत के साथ आपतिजनक हालात में मिला। पहले व्यक्ति ने अपनी पहचान उत्तर प्रदेश के गांव रंगाला निवासी वसीम व दूसरे कमरे वाले व्यक्ति ने गांव रामपुरा निवासी बन्टी के रूप में कराई। वहीं पहली औरत ने अपनी पहचान खोरी कलां निवासियान राजबाई व प्रवीना के रूप में कराई। पुलिस ने उक्त के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
Comments