तावडू, 1 जून (दिनेश कुमार): उपमंडल के गांव किरूरी मोड के समीप 1 चाय के खोखे से अवैध देशी शराब के 2 सौ पव्वे सहित 1 व्यक्ति को काबू कर लिया। पुलिस ने नामजद व्यक्ति के खिलाफ एक्साईज एक्ट के तहत मामला दर
्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस अपराध की रोकथाम के लिए गांव धुलावट पुल के नीचे मौजूद थे कि सूचना मिली कि गंाव पाटुका निवासी तारीफ अवैध शराब बेचने का धंधा करता है, जो आज भी किरुरी मोड से पहले मसरूम वेयर हाऊस के पास सोहना तावडू रोड पर रखे अपने चाय खोखे के आगे रख कर अवैध शराब बेच रहा है। पुलिस ने सूचना पर रेड मारी तो 1 व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगा। जिसको पुलिस टीम ने काबू कर लिया। जिसने अपनी पहचान गांव पाटुका निवासी तारीफ के रूप में कराई। पुलिस ने चाय के खोखे के आगे रखे तख्त के निचे रखी 4 पेट्टीया बरामद की। जिसमें 50-50 पव्वे शराब देशी मार्का मस्त संतरा पाए गए। जो चारों पेट्टीयों में कुल 200 पव्वे मिले। पुलिस ने तारीफ के खिलाफ एक्साईज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
Comments