हथीन/माथुर : कोविड-19 के प्रोटोकोल के अनुसार 14 दिन की अवधि पूर्ण होने के उपरांत उपायुक्त नरेश नरवाल ने हथीन शहर के 3 वार्डों सहित 7 गांवों के सम्बंधित क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन से डिनोटिफाई करन
की घोषणा की है। जिला लोकसम्पर्क विभाग द्वारा जारी पै्रस विज्ञपति के अनुसार उपायुक्त नरेश नरवाल ने सम्बंधित क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन से डिनोटिफाई किया है उनमें वार्ड नम्बर 1, वार्ड नम्बर 6, वार्ड नम्बर 8, राजकीय रिहायशी कॉलोनी, स्वामीका, जैनपुर, मढनाका, नौरंगाबाद, मिंडकौला, कलसाडा व रींडका गांव शामिल हैं। इन क्षेत्रों ने कोविड-19 के प्रोटोकोल के अनुसार 14 दिन की अवधि पूर्ण कर ली है, जिसके चलते जिला प्रशासन ने उक्त गांवों के सम्बंधित क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन से डिनोटिफाई कर दिया है।
Comments