वातावरण शुद्धि व सकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न के लिए 5 जून को भाजपा कराएगी पूरे जिले में 108 हवन यज्ञ

Khoji NCR
2021-06-01 13:52:36

हथीन/माथुर कोरोना के संकट काल मे चारों तरफ नकारात्मकता के माहौल है ऐसे में आज क्षेत्र में शांति, वातावरण शुद्धि व सकारात्मक उर्जा उत्पन्न करने के उद्देश्य को ध्यान रखते हुए जिला कार्यालय पर

भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। बैठक भाजपा जिलाध्यक्ष चरणसिंह तेवतिया की अध्यक्षता में हुई। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री वीरपाल दीक्षित व राजेन्द्र बैंसला ने किया । जिसमे सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि पार्टी के मुख्य कार्यकताओं की उपस्थिति में जिला कार्यालय से लेकर पूरे जिले में 5 जून को हर मंडल में कम से कम 12 जगहों पर मंडल अध्यक्षों की जिम्मेदारी में हवन यज्ञ कराया जाएगा। पूरे जिले में हवन यज्ञ की संख्या कम से कम 108 रहेगी। जिलाध्यक्ष ने बताया कि हवन यज्ञ का प्रमुख उद्देश्य सभी क्षेत्र वासियों के लिए प्रभु से मंगलकामना की प्रार्थना करना है। नकारात्मकता के माहौल में यज्ञ एक सकारात्मक ऊर्जा देने का कार्य करेगा। इससे वातावरण की शुद्धि के साथ साथ मन और आत्मा की शुद्धि भी होगी। जिला मीडिया प्रभारी ईश्वर सिंह ने बताया कि इस पूरे कार्यक्रम का संयोजन करने के प्रवीण ग्रोवर को कार्यक्रम संयोजक बनाया गया व जिला उपाध्यक्ष अजय डागर को सह संयोजक बनाया गया। सभी कार्यकर्ताओं से तालमेल बैठाकर पूरे जिले में सफल कार्यक्रम की जिम्मेदारी इनके ऊपर होगी। चूंकि 5 जून को पर्यावरण दिवस है तो उस दिन कुछ जगहों पर पौधरोपण के कार्यक्रम किया जाना भी सुनिश्चित किया गया है। बैठक में पहुचनें पर हरियाणा सरकार में सोशल जस्टिस एवं एम्पॉवरमेंट विभाग में पलवल जिले से नवनिर्वाचित सदस्य भगत सिंह बेनीवाल का जिलाध्यक्ष व पूरी टीम ने फूल मालाओं व मिठाई खिलाकर उन्हें अपनी बधाई व शुभकामनाएं दी।

Comments


Upcoming News