नशीली दवाइयां सप्लाई करने के दो अन्य आरोपी गिरफ्तार।

Khoji NCR
2021-06-01 13:31:26

जिला पुलिस कुरुक्षेत्र ने नशीली दवाइयां सप्लाई करने के दो अन्य आरोपियों को किया गिरफ्तार। जिला पुलिस के एन्टी नारकोटिक सैल ने नशीली दवाइयां रखने के आरोप में गौरव गाबा पुत्र ज्ञान चन्द वासी

ौदागरां मौहल्ला को गिरफ्तार करके उसके कब्जे से 2052 नशीली गोलियां बरामद की थी। आरोपी को माननीय अदालत के आदेश से 05 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया था। पुलिस रिमांड अवधि के दौरान आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसको यह नशीली दवाईयां सप्लाई करने के आरोप में दिनांक 22 मई 2021 को आरोपी गौरव की पहचान पर आरोपी विजय पुत्र रतिराम वासी अशोक नगर थाना ज्योतिनगर दिल्ली को गिरफ्तार किया गया था। आरोपी विजय की पहचान पर दिनांक 24 मई 2021 को आरोपी बोबी मीणा पुत्र सतीश चन्द मीणा वासी छरा अजीबाबाद थाना पहासू जिला बुलंदशहर हाल फ्लैट मयुर विहार नई दिल्ली व प्रेम कुमार झा पुत्र प्रमोद कुमार वासी बेहटा हरदिया तोल थाना बैनिपट्टी जिला मधुबनी बिहार हाल सिप्रा सन सिटी उतरप्रदेश को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। यह जानकारी उप पुलिस अधीक्षक (मु.) श्री सुभाष चन्द्र ने दी। जानकारी देते हुए श्री सुभाष चन्द ने बताया कि दिनांक 19 मई 2021 को एन्टी नारकोटिक सैल के प्रभारी मनदीप सिंह के मार्ग निर्देश में उप निरीक्षक दर्शन सिंह, सहायक उप निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार, सि-1 सतीश कुमार, सिपाही संजीव कुमार, जितेन्द्र कुमार व दिनेश कुमार की टीम अपराध तलाश के सम्बन्ध में झांसा रोड फाटक पर मौजूद थी कि सहायक उप निरीक्षक को गुप्त सूचना मिली कि गौरव गाबा पुत्र ज्ञान चन्द वासी सौदागरां मौहल्ला झांसा रोड कुरूक्षेत्र पर अपने मैडिकल हाल में नशीली गोलियां बेचने का काम करता है औऱ आज भी वह अपनी स्कूटी नं. HR07Z-8798 पर सवार होकर नशीली दवाईयां बेचने के लिए रोटरी चौंक की तरफ आयेगा। अगर नाकाबंदी करके गौरव को काबू किया जाये तो उसके कब्जे से नशीली गोलियां बरामद की जा सकती हैं। सूचना बारे सभी साथी मुलाजमान को बताकर पुलिस टीम ने झांसा रोड पर नाकाबंदी करके चौकिंग करनी शुरु कर दी। मौके पर राजपत्रित अधिकारी उप पुलिस अधीक्षक सुभाष चन्द्र को बुलाया गया। श्रीमति रितु मैहला जिला ड्रग कंट्रौल अधिकारी को भी मौके पर बुलाया गया । कुछ देर बाद पुलिस टीम को स्कुटी नंबर HR07Z-8798 पर सवार होकर एक व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया । जिसको पुलिस टीम ने रोककर उप पुलिस अधीक्षक के सामने उसकी तलाशी लेने पर उसकी स्कूटी से गोलियां बरमाद हुई। जिला ड्रग कंट्रोल अधिकारी से उन गोलियों को चैक करवाने पर जिला ड्रग कंट्रोल अधिकारी ने बताया कि यह नशीली गोलियां हैं। जिनको बेचना/रखना गैर कानूनी है। आरोपी के विरुद्ध थाना कृष्णा गेट में नशीली वस्तु अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपी गौरव गाबा पुत्र ज्ञान चन्द वासी सौदागरां मौहल्ला के कब्जे से अलग-अलग मार्का की 2052 नशीली गोलियां बरामद करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी द्वारा प्रयोग की गई स्कूटी को भी कब्जा पुलिस में लिया गया। जिसको माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से 05 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया था। पुलिस रिमांड अवधि के दौरान आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसको यह नशीली दवाईयां सप्लाई करने के आरोप में दिनांक 22 मई 2021 को आरोपी गौरव की पहचान पर आरोपी विजय पुत्र रतिराम वासी अशोक नगर थाना ज्योतिनगर दिल्ली को गिरफ्तार किया गया था। आरोपी विजय की पहचान पर दिनांक 24 मई 2021 को आरोपी बोबी मीणा पुत्र सतीश चन्द मीणा वासी छरा अजीबाबाद थाना पहासू जिला बुलंदशहर हाल फ्लैट मयूर विहार नई दिल्ली व प्रेम कुमार झा पुत्र प्रमोद कुमार वासी बेहटा हरदिया तोल थाना बैनिपट्टी जिला मधुबनी बिहार हाल सिप्रा सन सिटी उतरप्रदेश को गिरफ्तार करके माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से 07 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया था। पुलिस की पूछताछ पर आरोपी बोबी मीणा से 7 हजार 500 रुपये व आरोपी प्रेम कुमार झा से 8 हजार 500 रुपये बरामद किये। दिनांक 01 जून 2021 को आरोपियों को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से कारागार भेज दिया।

Comments


Upcoming News