लॉकडाउन में 15307 लोगों को आनलाईन प्रणाली से मिला मुवमेंट के लिए ई-पास

Khoji NCR
2021-06-01 13:30:48

नगराधीश निशा यादव ने एक-एक आवेदन को चैक कर जारी पास, लॉकडाउन के नियमों की पालना करवाने और आमजन की दिक्कत दूर करने में कारगर साबित हुई ई-मूवमेंट पास प्रणाली कुरुक्षेत्र 1 जून(सुदेश गोयल) कुरुक्

ेत्र में लॉकडाउन के दौरान 15307 लोगों को आनलाईन प्रणाली से मुवमेंट के लिए ई-पास प्रशासन द्वारा जारी किए गए। यह मूवमेंट पास 3 मई से लेकर 31 मई तक जारी किए गए है। इस प्रणाली से लोगों को घर बैठे ही जरुरी कार्यों के लिए मुवमेंट पास मिले है। इस प्रणाली की लोगों ने प्रशंसा की है और यह प्रणाली लोगों के लिए काफी सहायक सिद्घ हुई है। अहम पहलू यह है कि मूवमेंट पास के एक-एक आवेदन का अवलोकन करके उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ के आदेशानुसार नगराधीश निशा यादव ने कार्रवाई की है। कुरुक्षेत्र में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को लेकर राज्य सरकार के आदेशानुसार लॉकडाउन किया गया और इस लॉकडाउन के अनुसार जहां लोगों की आवाजाही पर अंकुश लगाना था, वहीं लोगों को एक जिले से दूसरे जिले तथा जरुरी कार्यों के लिए अनुमति भी देनी थी। इसलिए नियमों की पालना करवाने के साथ-साथ लोगों की सुविधा को जहन में रखते हुए ई-मुवमेंट पास जारी करने की सुविधा को शुरु किया। इसके लिए नगराधीश कार्यालय में कक्ष बनाया गया और स्वयं नगराधीश निशा यादव को इसकी जिम्मेवारी सौंपी गई है। इस मुवमेंट पास के लिए व्यक्ति को घर बैठे सरलहरियाणाडाटजीओवीडाटईन पर ही आवेदन करना होगा। इस पोर्टल पर आवेदन करने के कुछ समय बाद ही पंजीकृत नम्बर पर मुवमेंट पास नजर आएगा। प्रशासन की इस पारदर्शी प्रणाली से लॉकडाउन के दौरान अपने घर, बिमारी, इलाज और दूसरे राज्यों में जाने के लिए सहजता से ई-पास जारी किया जा रहा है। नगराधीश निशा यादव ने बातचीत करते हुए कहा कि लॉकडाउन के नियमों की पालना करवाने और लोगों को जरुरी कार्यों के लिए अनुमति देने के लिए उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ के आदेशानुसार ई-मूवमेंट पास की सुविधा जारी की थी। प्रशासन की तरफ से 3 मई से लेकर 31 मई तक 15307 ई-मूवमेंट पास जारी किए गए है। इनमें अधिकतर मूवमेंट पास आटो जनेरेटिड है और कुछ पास उपायुक्त की स्वीकृति के बाद जारी किए गए है। प्रशासन का प्रयास रहा है कि ई-मूवमेंट पास को लेकर किसी भी व्यक्ति को परेशानी ना आने दी जाए। इसलिए लोगों को घर बैठे ही प्रशासन की तरफ से ई-मूवमेंट पास उपलब्ध करवाए गए है।

Comments


Upcoming News