उपायुक्त ने ली पुनहाना खंड में नंबरदार की बैठक

Khoji NCR
2021-06-01 13:27:19

जन कल्याणकारी योजनाओं की , की समीक्षा - लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में वैक्सीनेशन करवाने का आह्वान पुनहाना, कृष्ण आर्य उपायुक्त धीरेन्द्र खड़गटा ने आज खंड पुन्हाना का दौरा कर एसडीएम क

र्यालय में नम्बरदारों के साथ नंबरदारो से सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में समीक्षात्मक बैठक की । जिसमें जल जवीन मिशन, कोरोनावायरस से बचाव की वैक्सीनेशन, टेस्टिंग, परिवार पहचान - पत्र, वृक्षारोपण सहित अन्य योजनाओं के क्रियान्वयन बारे जानकारी ली। उपायुक्त ने पुन्हाना खंड में कम्युनिटी सेंटर बनाने के लिए कहा साथ ही कहा कि जिला प्रशासन के पास फंड की कोई कमी नही है। उपायुक्त ने कम्यूनिटी सेंटर बनाने के लिए अपनी तरफ से दो करोड रुपए देने की बात कही। उन्होंने कहा शहर में बनी गैर कानूनी कालोनी में बसे परिवारो का सर्वे करा कर उन्हें कानूनी रूप से पास करा ले जिससे लोगों को फायदा होगा। उन्होंने खंड पुन्हाना के सभी गांव में स्ट्रीट लाइट लगवाने के बारे में कहा तथा गांव में पानी निकासी के बारे में संबधित अधिकारियों को निर्देश दिए । उपायुक्त ने पुन्हाना सीएससी व पिनगवां सीएचसी का दौरा कर स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया। उन्होंने लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि सभी आगे आकर कहा कि कोरोनावायरस से बचाव के लिए टीकाकरण अवश्य कराए। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर कोरोना वैक्सीन के प्रति अफवाह पर ध्यान ना दें ज्यादा से ज्यादा संख्या में अपना पंजीकरण करा कर वैक्सीनेशन कराएं। उपायुक्त ने कहा कि पुन्हाना खंड में जल्दी लड़कों के लिए कॉलेज खोला जाएगा जिससे कि शिक्षा के क्षेत्र में काफी सुधार होगा। उन्होंने कहा शहर से बाहर होलसेल सेंट बनाया जाए जिससे कि शहर में भीड़ से बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि गांव व शहर में जल जीवन के तहत पानी के नए कनैक्शन दिए जाएगें। बैठक के पश्चात पार्षदों की समस्याओं के बारे में भी विचार विमर्श किए। उन्होंने कहा कि सभी समस्याओं का जल्दी समाधान कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि शहर व गांव में सौंदर्य करण के लिए बजट की कोई कमी नही है। इस मौके पर एसडीएम पुन्हाना रणबीर सिंह, सहित सभी पार्षद मौजूद रहे

Comments


Upcoming News