नूंह से फिरोजपुर झिरका राजस्थान तक राजमार्ग होगा फोरलेन : उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा

Khoji NCR
2021-06-01 13:26:03

लगभग 292 करोड़ की लागत से होगा फोरलेन का कार्य पूरा खोजी एनसीआर साहून खांन नूंह राष्ट्रीय राजमार्ग 248-ए के नाम से जाना जाएगा नूंह से फिरोजपुर झिरका मार्ग नूंह ,01 जून : जिला उपायुक्त धीरेंद्र खड़

टा ने कहा कि नूंह से फिरोजपुर झिरका के आगे राजस्थान तक सड़क मार्ग को फोर लेन बनाने की दिशा में सरकार ने आगे कदम बढ़ाया है। इस क्षेत्र में हाईवे चौड़ा होने से सड़क मार्ग पर ट्रैफिक दबाव कम होगा और यातायात सुगम हो सकेगा। उन्होंने कहा कि यह सब प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की विकासात्मक सोच का ही परिणाम है। उन्होंने कहा कि नूंह से फिरोजपुर झिरका से लेकर राजस्थान तक सड़क मार्ग फोरलेन बनाने की जिला नूंह के लोगों की पुरानी मांग थी जिसे प्रदेश सरकार ने प्रमुखता से लेते हुए इस मार्ग को फोरलेन करने के लिए कार्य शुरू किया है। उन्होंने कहा कि नूंह, फिरोजपुर झिरका से होते हुए निकलने वाले गुड़गांव-अलवर मार्ग को राष्ट्रीय राज मार्ग का दर्जा मिल गया है। यह राष्ट्रीय राजमार्ग अब 248- ए के नाम से जाना जाएगा । उन्होंने कहा कि जिला नूंह में लगभग 67 किलोमीटर लंबे बनने वाले इस सड़क मार्ग के लगभग 46 किलोमीटर तक फोर लाइन करने के लिए लगभग 292 करोड रुपए की लागत आएगी और यह मार्ग हरियाणा स्टेट रोड़ एंड ब्रिज डेवलपमेंट कॉरपोरेशन पंचकूला द्वारा बना जाएगा जिसे लगभग 18 माह में पूरा कर लिया जाएगा।

Comments


Upcoming News