डोर टू डोर चला कोरोना जांच अभियान।

Khoji NCR
2021-06-01 11:11:58

चिराग गोयल फिरोजपुर झिरका।- कोरोना वायरस के चलते स्वास्थ्य कर्मी जहां शहर के लोगों का कोरोना जांच कर रहे हैं और इस भयंकर महा बीमारी से निजात दिलाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। आपको बताते

चलें शहर फिरोजपुर झिरका के वार्ड में जो लोग कोरोना संक्रमित निकल रहे हैं उन लोगों के लिए स्वास्थ्य कर्मी होम आइसोलेट किट भी प्रदान कर रहे हैं। ताकि लोगों कि रोजाना देखभाल की जाए। कोविड-19 के संक्रमण के बढ़ते प्रभाव की रोकथाम के लिए एसएमओ कृष्ण कुमार के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की सिविल सर्जन टीम गढ़-अंदर देवी मंदिर पर लोगों का कोरोना जांच किया जिसमें 110 लोगों के आरटी पीसीआर सैंपल लिए गए जिन्हें मड़ीखेड़ा अलअफिया अस्पताल में टेस्टिंग के लिए भेज दिया गया। वही ड्यूटी पर मुस्तैद डॉक्टर स्वाति शर्मा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की सिविल सर्जन टीम कोरोना की रोकथाम के लिए हर संभव प्रयास कर रही है शहर के समस्त वार्डों में जाकर लोगों से पूछा जा रहा है उन्हें किसी प्रकार का जुखाम,खांसी या बुखार की हरारत तो नहीं। अगर किसी व्यक्ति को स्वास्थ्य से लेकर किसी प्रकार की परेशानी हो तो हमें तत्काल सूचित करें ताकि लोगों की रोजाना देखभाल की जा सके और उसके दुष्प्रभाव को कम किया जा सके तथा कोरोना की लड़ाई लड़ने में मेवात क्षेत्र आगे रहे। इस मौके पर एएसएमओ डॉ रवि साहू, सनाउल्लाह लैब टेक्निशियन, लैब टेक्नीशियन राजेश कुमार, मनीष सिंगला,दीपक लैब टेक्निशियन, मनीष लैब टेक्नीशियन सहित स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।

Comments


Upcoming News