नई शिक्षा-बेहतर भविष्य, धन के अभाव में प्रतिभा दबी न रहें:-

Khoji NCR
2020-12-02 10:48:47

नूंह : राष्टï्रीय शिक्षा नीति-2020 की सिफारिशें लागू करने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य। नई शिक्षा नीति के तहत 2030 तक लड़कियों का उच्च्तर शिक्षा में सकल नामांकन अनुपात 50 प्रतिशत से अधिक करने का लक

्ष्य। कक्षा 9वीं से 12वीं के सभी सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए नि:शुल्क पाठ्य पुस्तकों का प्रावधान। बच्चों के लिए 4 हजार प्ले-वे स्कूल खोलने का निर्णय, जिनमें से 1135 पर काम शुरु। प्राईवेट स्कूलों की तर्ज पर सुविधा और अंगे्रजी माध्यम में शिक्षा देने के लिए 112 नए संस्कृति मॉडल स्कूल खोलने का निर्णय। कक्षा 6 वीं से 12वीं तक की छात्राओं हर महीने 6 सैनेटरी पैड का पैकेट मुक्त देने का निर्णय। इससे लगभग 7 लाख छात्राएं लाभाविन्त। 9वीं से 12वीं कक्षा तक की छात्राओं के लिए परिवहन सुरक्षा योजना के तहत मुक्त परिवहन सुविधा। बच्चों और अभिभावकों की टेली-काउंसलिंग(भावनात्मक एवं मनोवैज्ञानिक समस्याओं) के लिए 16 उम्मीद केन्द्र खोले। इनमें 2 लाख 06 हजार 150 विद्यार्थियों व अभिभावको को परामर्श दिया तथा 1610 विद्यार्थियों व अभिभावकों की काउंसलिंग की।

Comments


Upcoming News