अहिल्याबाई होल्कर की जयंती पर लगाया रक्तदान शिविर, 30 यूनिट रक्त एकत्रित : डॉ सुरेश बघेल

Khoji NCR
2021-06-01 08:38:37

खोजी एनसीआर / साहून खांन नूंह , नूंह : देवी अहिल्याबाई होल्कर की 296वीं जयंती के उपलक्ष्य में सोमवार को नूंह भाजपा कार्यालय में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर एवं विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमे

ं सभी समाज के लोगों ने बढ़चढ़कर भाग लिया। यह रक्तदान शिविर पाल बघेल समाज द्वारा किया गया। जिसमें सहयोगी संस्था जिला रेडक्रास सोसायटी नूंह, बघेल विकास समिति नूंह, सर्व कल्याण मंच हरियाणा और जन कल्याण युवा चेतना संगठन का सहयोग रहा। रक्तदान शिविर सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक चला। जिसमें 30 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। इस 30 यूनिट रक्त में से कार्यक्रम संयोजक डॉ सुरेश बघेल के परिवार द्वारा 12 यूनिट रक्त एकत्र हुआ। भाजपा नेता डॉ सुरेश बघेल ने अहिल्याबाई के जीवन पर प्रकाश डालते कहा कि उन्होंने अपने राज्य की सीमाओं के बाहर भारत भर के प्रसिद्ध तीर्थों और स्थानों में मंदिर बनवाए, घाट बँधवाए, कुओं और बावड़ियों का निर्माण किया, मार्ग बनवाए.सुधरवाए, भूखों के लिए अन्नसत्र, अन्यक्षेत्र खोले, प्यासों के लिए प्याऊ बिठलाईं, मंदिरों में विद्वानों की नियुक्ति शास्त्रों के मनन चिंतन और प्रवचन हेतु की और आत्मा.प्रतिष्ठा के झूठे मोह का त्याग करके सदा न्याय करने का प्रयत्न करती रहीं। वहीं डॉ सुरेश बघेल ने कहा कि रक्तदान महादान होता है। स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान जरूर करना चाहिए। हमारे रक्तदान करने से किसी का जीवन बच सकता है। रक्त के अभाव में कई लोगों की जान चली जाती हैं। आज कोविड, ब्लैक फंगस जैसी महामारी का प्रकोप बना हुआ है। जिसके लिए हमें बहुत जागरूक होने की जरूरत है। हमारे रक्तदान करने से मरीजों के जीवन को बचाया जा सकता हैं। इसलिए ऐसे शिविरों में लोगों को बढ़चढ़कर भाग लेना चाहिए। इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष नरेंद्र पटेल, रईस अहमद एलटी ब्लड बैंक नलहर , जाकिर हुसैन एलटी ब्लड बैंक नलहर, पूर्व मंडल अध्यक्ष डॉ सुरेश बघेल, मास्टर हेतराम बघेल, डॉ वेदराम बघेल, अधिवक्ता पवन बघेल गांगोली (मंडल महामंत्री), जितेंद्र जिला अध्यक्ष सर्व कल्याण मंच नूंह, नवीन बघेल नूंह, अजय बघेल, मास्टर कृष्ण, डॉ प्रदीप, डॉ नितिन, बुद्धराम चौधरी, कपिल, देपेश, प्रिंस शर्मा, हेमंत बागड़ी, रेडक्रास सदस्य दिनेश नागपाल, मीना कुमारी, डीटीओ हरेंद्र कुंडू सहित अन्य मौजूद रहे।

Comments


Upcoming News