खोजी एनसीआर / साहून खांन नूंह नूंह , 31 मई : जिला में बाढ़ बचाव के कार्यों को सभी सम्बंधित अधिकारी समय पर पूर्ण करें ताकि बरसात के समय जिला में बाढ की स्थिति नहीं बनने पाये। उपायुक्त धीरेन्द्
खड़गटा ने बाढ बचाव कार्यों को लेकर वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से जिला अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा की बारिश के मौसम में कभी भी बाढ़ की स्थिति बन सकती है, इसलिए समय रहते बाढ़ बचाव के सभी कार्य पूरे कर लिए जाएं। उन्होंने कहा कि जिले के सभी रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम की सफाई अवश्य सुनिश्चित की जाए। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि स्कूलों में बनाए गए रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम की सफाई अवश्य सुनिश्चित कर लें। उन्होंने नगर पालिका व जन स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि वे अपने अपने विभाग से संबंधित नालियों व सीवरेज की सफाई का काम तुरंत पूरा करा ले। उपायुक्त ने कहा कि जिले में बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए यदि किसी सामान की आवश्यकता है तो उसकी मांग समय रहते कर ले,ताकि समय पर कोई दिक्कत न आए। उन्होंने बताया कि जिला में बाढ कंट्रोल रूम के लिए कर्मचारियों के ड्यूटी निर्धारित की जाएं। उन्होंने कहा कि नगर और ग्रामीण क्षेत्र के सभी नालों की सफाई, सभी जोहड़ों की सफाई तथा गांव की सडक़ों पर बनी पुलिया की सफाई करवाई जाए ताकि बाढ़ की स्थिति के दौरान सडक़े ना तोडऩी पडें। उन्होंने सिंचाई विभाग तथा सिंचाई विभाग की मैकेनिकल विंग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अपने सभी डीजल पंप तैयार रखें। उनको चेक कर ले अगर कोई खराबी है तो उनकी तुरंत रिपेयर करवाई जाए। उन्होंने कहा कि अगर बाढ़ की स्थिति उत्पन्न होती है तो सबसे पहले आबादी वाले क्षेत्र से बाढ़ का पानी निकालना सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने नगरपालिका के सचिव को निर्देश देते हुए कहा कि नगर के सभी नालों की सफाई करवाई जाए। उन्होंंने कहा कि प्रबन्धन विषय से सम्बधिंत किए जा रहे विकास कार्यो, फलड कन्ट्रोल रूम स्थापित करने, डिस्ट्रीकट फलड कन्ट्रोल ऑर्डर जारी करने बारे एवं इससे जुड़े विषय बारे विस्तार से जानकारी लेकर समीक्षा की तथा उन्होंने अधिकारियों को शॉर्ट टर्म के तहत चल रहे विकास कार्यो को समय अवधि के तहत पूरा करवाएं जाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि फलड कन्ट्रोल रूम निर्धारित समय पर संचालित कर दिया जाएगा और यह 24 घंटे कार्यरत रहेगा। उन्होंने ड्रेनों की सफाई का कार्य भी दुरूस्त करने के निर्देश दिए ताकि बरसात के मौसम किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़ें। उन्होंने कहा कि वर्षा के मौसम को मध्य नजर रखते हुए दवाईयों का भी पूरा प्रबंध किया जाये। इस अवसर पर एसडीएम नूंह संजीव कुमार, एसडीएम पुन्हाना रणवीर सिंह, एसडीम तावडू डाक्टर नरेश, नगराधीश जयप्रकाश, मुख्यमंत्री की सुशासन सहयोगी धनश्री, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कुलवीर ढाका सहित अन्य अधिकारी गण विडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से मौजूद रहे।
Comments