जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी की अध्यक्षता में जेआरसी कोऑर्डिनेटर की बैठक आयोजित

Khoji NCR
2021-05-31 14:43:26

नारनौल एनसीआर हरियाणा अमित यादव नारनौल 31 मई। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जिला शिक्षा अधिकारी सुनील दत्त के दिशा निर्देशन व जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी विजेंद्र सिंह श्योराण की अध्यक्ष

ा में आज जेआरसी कोऑर्डिनेटर, सबडिवीजन जेआरसी कोऑर्डिनेटर व जिला जेआरसी कोऑर्डिनेटर की बैठक बैठक हुई जिसमें खंड स्तर पर सभी खंडों में 15 15 जूनियर रेड क्रॉस काउंसलर्स की ड्यूटी जागरूकता अभियान में लगाई गई है। जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि यह सभी काउंसलर गांवों में जाकर वहां के सरपंच नंबरदार एवं गांव के पंचों से मिलकर इस महामारी के प्रति जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करेंगे। कार्यवाह कोषाधिकारी करण सिंह लगभग लगभग 38 वर्ष की सेवा के बाद सेवानिवृत्त महेंद्रगढ़ 31 मई। कार्यवाहक कोषाधिकारी करणसिंह आज 38 वर्ष 5 माह सेवा करने के बाद सेवानिवृत हो गए । सेवा निवृत्ति अवसर पर समस्त खजाना कार्यालय कर्मचारियों उनके द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की। इस अवसर पर उपखजाना महेंद्रगढ़ से हरिसिंह सहायक कोषाधिकारी, नवीन कुमार सहायक उपखजाना अटेली, संजय कुमार सैनी सहायक उपखजाना नांगल चौधरी व खजाना कार्यालय नारनौल से रमेश यादव सहायक अनिल कुमार सहायक, राजीव लठवाल जूनियर प्रोग्रामर, सुरेश कुमार वर्मा व समस्त खजाना स्टाफ विदाई समारोह में उपस्थित रहे। कोविड 19 बीमारी को ध्यान में रखते हुए समारोह को संक्षिप्त में रखा गया ।

Comments


Upcoming News