पुलिस के 5 जवान हुए सेवानिवृत्त

Khoji NCR
2021-05-31 14:39:23

हथीन / माथुर : सोमवार को लघुसचिवालय पलवल के तृतीय तल पर पुलिस अधीक्षक, पलवल कार्यालय के सभागार में पुलिस विभाग के जवानों की सेवानिवृत्ति विदाई पार्टी का आयोजन किया गया जोकि सेवानिवृत्त होने

ाले जवान ESI वीरेंद्र सिंह 573/PWL, EASI नियाज मोहम्मद 900/ PWL, EHC भजनलाल 416/PWL, EHC किशन चंद 733/PWL एवं सिपाही लेख राम 998/PWL शामिल है। जिनको उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय, पलवल अनिल कुमार द्वारा समृति चिन्ह देकर उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हुए विदाई दी गई। इस मौका पर जिला जिला भलाई निरीक्षक रणवीर सिंह के अलावा कार्यालय स्टाफ उपस्थित रहे । उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय, पलवल अनिल कुमार ने बताया कि सेवानिवृत्त होने के बाद भी पुलिस अफसर अपना कर्तव्य निर्वहन करते हुए समाज की बुराइयों को दूर कर सकता है पुलिस विभाग में रहते हुए अफसरों के अधीन कार्य करना पड़ता है जबकि सेवानिवृत्त होने के बाद स्वतंत्र रूप से कार्य कर सकता है और समाज में फैली बुराइयों को जागृति लाकर दूर कर सकता है। पुलिस अफसर सदैव ड्यूटी पर होता है वह कभी भी रिटायर नहीं होता जो कि उसने ट्रेनिंग के दौरान पुलिस विभाग से शिक्षा प्राप्त की है वह सदा उसके साथ रहती हैं। पुलिस अधीक्षक पलवल दीपक गहलावत ने भी आज सेवानिवृत्त होने वाले पुलिस जवानों व उनके परिवारों को अच्छे स्वास्थ्य व उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

Comments


Upcoming News