विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर नशा मुक्ति शपथ का कार्यक्रम राजकीय महाविद्यालय नारनौल में किया गया

Khoji NCR
2021-05-31 14:24:31

नारनौल एनसीआर हरियाणा अमित यादव . नारनौल 31 मई÷ राजकीय महाविद्यालय ,नारनौल में विश्व तंबाकू निषेध दिवस वर्चुअल मीटिंग के तहत मनाया गया व नशा मुक्ति शपथ का कार्यक्रम किया गया । यह कार्यक्रम उच

चतर शिक्षा आयुक्त पंचकूला व राज्य तम्बाकू कंट्रोल सोसायटी चंडीगढ़ के संयोजन से किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य जगमेश जाखड़ द्वारा की गई। इस कार्यक्रम का आयोजन तंबाकू निषेध व नशा मुक्ति क्लब के नोडल अधिकारी डॉ चंद्रमोहन ने किया। उन्होंने बताया सबसे पहला सुख निरोगी काया है और हम अपने शरीर को रोगों से बचा सकते हैं जब हम धूम्रपान या किसी भी प्रकार का नशा ना करें क्योंकि आज के माहौल में कोरोना वायरस, ब्लैक फंगस, या अन्य रोग उन लोगों को जल्दी जकड़ लेते हैं ,जो नशे के आदी होते हैं ,या धूम्रपान करते हैं नशे करने वाले व्यक्तियो को समाज भी हीन दृष्टि से देखता है ,और उनके परिवार भी बर्बाद हो जातें हैं, इसलिए हमें हमेशा धूम्रपान एवं किसी प्रकार के नशे से दूर रहना चाहिए। इस दौरान महाविद्यालय का स्टाफ एवं महाविद्यालय के करीब 70- 80 विद्यार्थियों ने वर्चुअल मीटिंग के द्वारा नशा मुक्ति की शपथ ली कि ,वे कभी भी धूम्रपान व अन्य किसी भी प्रकार के तंबाकू उत्पादों या नशीले पदार्थों का सेवन नहीं करेंगे, और अपने परिजनों एवं परिचितों को भी नशीले पदार्थों का सेवन न करने के लिए प्रेरित करेंगे।उन्होंने यह भी शपथ ली कि हम अपने महाविद्यालय को नशा मुक्त एवं तंबाकू मुक्त रखेंगे, इस अवसर पर भूगोल विभाग के अध्यक्ष डॉ सुरेंद्र कुमार, डॉ एन एन यादव ,डॉ हवा सिंह, डॉ जयपाल, श्री राकेश कुमार अधीक्षक, श्री अमर सिंह चंदेला, श्री ताजपाल यादव समेत सभी स्टाफ मेंबर मौजूद रहे*

Comments


Upcoming News