वेतन नहीं मिलने से लॉकडाउन के दिनों में करना पड़ रहा है मुसीबतों का सामना। चिराग गोयल फिरोजपुर झिरका।- लगातार छह महीने से मासिक वेतन नहीं मिलने पर ठेकेदारी द्वारा लगाए गए कर्मचारियों को काफ
ी परेशानियां उठानी पड़ रही है। वही ठेकेदारी द्वारा नगरपालिका में डोर टू डोर ट्रैक्टर चलाने वाले,कूड़ा उठाने वाले कुछ कर्मचारी,महेश,अनिल,शेखर,रितिक,रविंदर,ईश्वर, प्रदीप,शिवा ने पत्रकार वार्ता के समय अपनी समस्या को रखते हुए बताया कि पिछले छह महीने से ठेकेदारी द्वारा काम करने वाले मजदूर व कर्मचारियों को वेतन नहीं मिल रहा है जिसकी वजह से हमें खाने के लाले पड़ रहे हैं तथा भूखे मरने की नौबत आ गई है। अपना घर खर्च चलाने के लिए जब अपने पड़ोसी,रिश्तेदार,सहयोगी से पैसे मांगते हैं तो लॉकडाउन की मंदी की वजह से वह भी पैसे देने से इंकार कर देते हैं। बाजार में कुछ घरेलू सामान खरीदने के लिए जाते हैं तो व्यापारी भी उधार देने से साफ मना कर देते हैं। जिसकी वजह से अपने परिवार का निर्वाह करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पिछले लगातार छह महीने से तनख्वाह क्या रुकी हमारा दिन पर दिन आर्थिक बजट बिगड़ गया है। बार-बार हमें मासिक वेतन को लेकर नगर पालिका में चक्कर काटने पड़ते हैं और हमें कोई उपयुक्त आश्वासन नहीं मिलता है, हमारी बाबत समस्या को लेकर नगरपालिका बिल्कुल भी गंभीर नहीं है। अगर ठेकेदारी के अधीन काम करने वाले कर्मचारियों की यही परिस्थितियां बनी रहती हो तो आखिरकार नगर पालिका की नौकरी छोड़कर हमें दूसरा काम पकड़ना पड़ेगा या फिर बेरोजगार अपने ही घर बैठना पड़ेगा। ----------------------------------------------------------------- क्या कहते हैं?नगरपालिका चेयरमैन अशोक गुर्जर। नगर पालिका चेयरमैन अशोक गुर्जर का कहना है कि ठेकेदारी द्वारा काम करने वाले कर्मचारियों की मासिक तनख्वाह का मामला मेरे संज्ञान में है इन सभी कर्मचारियों के सारे बिल ऑडिट कर दिए गए हैं दो या तीन के अंदर ठेकेदारी द्वारा काम करने वाले नपा कर्मचारियों की तनख्वाह मिल जाएगी।
Comments