कोरोना महामारी के चलते अस्पतालों के ब्लड बैंकों में खून की कमी को लेकर लगाया गया ब्लड कैंप : पवन कुमारी।

Khoji NCR
2021-05-31 14:20:21

खोजी/सुभाष कोहली। कालका। रक्तदान महादान, इन्हीं भावों को समुख रखते हुए पिंजौर नीलकंठ प्रोपर्टी कार्यालय में गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के सौजन्य से आयोजित ब्लड डोनेशन कैंप के दौरान 98 यूनिट र

क्त एकत्रित किया गया। कैंप का शुभारंभ हल्का कालका विधायक प्रदीप चौधरी ने ज्योति प्रज्वल्लित कर किया। कैंप के आयोजक कांग्रेस नेता हर्ष कुमार व कांग्रेस नेत्री पवन कुमारी शर्मा ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते अस्पतालों के ब्लड बैंकों में खून की कमी हो जाने को लेकर यह कैंप लगाया गया है। इस कैंप में पिंजौर अर्बन पॉलीक्लिनिक के डॉक्टर राजीव भारद्वाज के नेतृत्व में सैक्टर-32 अस्पताल चंडीगढ़ की टीम द्वारा ब्लड यूनिट एकत्रित किए गए। डॉ राजीव भारद्वाज ने बताया कि थैलेसीमिया, गर्भवती महिलाओं, ब्लड कैंसर, एमरजैंसी सर्जरी, डायलिसिस के मरीजों आदि के लिए अस्पतालों में रक्त की प्रतिदिन आवश्यकता पड़ती है इसलिए ब्लड डोनेशन कैंप के जरिए ब्लड यूनिट एकत्रित कर अस्पताल को पहुंचाए जाएंगे। इसके साथ ही कैंप में कोरोना महामारी से बचने को लेकर सभी हिदायतों का पालन किया गया। वहीं डॉ0 राजीव भारद्वाज ने बताया कि कोरोना संक्रमण से ठीक होने के 28 दिन बाद व वैक्सीन लेने के 14 दिन बाद ही रक्तदान किया जा सकता है। इस कैंप में महापंचायतों के अध्यक्ष हरदेव चांदला सहित क्षेत्र के अन्य युवाओं ने बढ़-चढ़कर अपना योगदान दिया। इस मौके पर पवन कुमारी शर्मा ने रक्तदात्ताओं को सर्टिफिकेट व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस कैंप को सफल बनाने में संत हरभजन सिंह, पूर्व पार्षद कृष्णा शर्मा, नरेश मान, सुरेंद्र कुमार चौहान, मान सिंह मान, पूर्व पार्षद रविंद्र अरोड़ा, बंटी, सोनू, शरणजीत ग्रोवर, हितेश शर्मा, हितेश पाहवा आदि ने पूर्ण रूप से सहयोग दिया।

Comments


Upcoming News