बहुत धीमी गति से चल रही वैक्सिनेशन प्रक्रिया-गौरव बख्शी

Khoji NCR
2021-05-31 14:19:25

सी॰एम॰खट्टर का लेट लतीफ़ी को सही ठहराने वाला बयान शर्मनाक] :स्टॉक ज़्यादा दिन चलाने के चक्कर में युवाओं के स्वास्थ्य के साथ हो रहा खिलवाड़। कुरुक्षेत्र, 31मई (सुदेश गोयल):आम आदमी पार्टी युवा व

ंग के प्रदेश अध्यक्ष गौरव बख्शी ने पत्रकारवार्ता को सम्बोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर की प्रदेश की जनता के प्रति मानसिकता उस समय जग ज़ाहिर हो गयी जब उन्होंने वैक्सीन डोज़ देने की प्रक्रिया में लेट लतीफ़ी करने की सलाह दी। सबसे ज़्यादा ख़तरा युवा पीढ़ी को है क्योंकि जब से अठारह वर्षीय नौजवानों के लिए वैक्सीन आयी हैं तब से प्रति ज़िला प्रतिदिन केवल चार से पाँच सौ युवाओं को डोज़ मिल पा रही है। केंद्र सरकार द्वारा वैक्सीन बनाने की प्रक्रिया में देरी व समय फ़ैसले लेने की अक्षमता को छुपाने के लिए मुख्यमंत्री खट्टर डोज़ देने की प्रक्रिया को तेज नहीं होने दे रहे।लाखों युवा अभी तक कोरोना वैक्सीन से वंचित हैं। कोरोना वैक्सीन डोज़ लगवाने के लिए जो ऑनलाइन पोर्टल पंजीकरण के लिए सरकार द्वारा मुहैया करवाया गया है वह पूर्ण रूप से नाकाम साबित हो रहा है।सभी वैक्सीन डोज़ पोर्टल खुलने के दस से बीस मिनट में ही बुक हो जाती हैं।इस प्रकार से सभी को वैक्सीन डोज़ लगाने में कुल दो वर्ष का समय लगेगा।जो एक गहन चिंता का विषय है। हरियाणा के सी॰एम मनोहर लाल को दिल्ली के लोकप्रिय मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से सीख लेनी चाहिए जिन्होंने युवाओं व बुजुर्गों को कोरोना वैक्सीन डोज़ देने का काम युद्ध स्तर पर कर रहे हैं।इस संवेदनशील समय में भाजपा को आरोप प्रत्यारोप की बजाय सबसे कदम से कदम मिलाकर चलना चाहिए।

Comments


Upcoming News