नारनौल । जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी उषा रानी ने हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की ओर से 6 जून तक आयोजित करवाई जा रही ऑनलाइन राज्य स्तरीय ग्रीष्मकालीन प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए ब
्चों से वेबसाइट चाइल्ड वेलफेयर हरियाणा डॉट कॉम पर उपलब्ध करवाए गए लिंक पर अपना रजिस्ट्रेशन करवाकर प्रतियोगिता में भाग लेने का आह्वान किया। जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी उषा रानी ने कहा कि कोविड-19 महामारी को देखते हुए हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद ने बच्चों के लिए ऑनलाइन प्रतियोगिताएं आयोजित करवाने का फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिताएं में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। इससे उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा व अवसर मिलते हैं। माता-पिता व अध्यापक प्रतियोगिताओं के लिए बच्चों को प्रेरित करें ताकि बच्चे अपने सपनों को घर बैठे साकार कर सकें। प्रतियोगिताओं में जब खिलाड़ी पदक जीतकर लाता है तो उससे खिलाड़ी के माता-पिता का ही नहीं अपितु समाज व राष्ट्र का नाम रोशन होता है। उन्होंने कहा कि मैं हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की प्रशंसा करती हूं जिसने इस कोविड-19 महामारी के कठिन दौर में भी हरियाणा के समस्त बच्चों को ऑनलाइन प्रतियोगिताओं के माध्यम से अपनी प्रतिभा व कला दिखाने का अवसर प्रदान किया है। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बच्चे हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की वेबसाइट चाइल्ड वेलफेयर हरियाणा डॉट कॉम पर उपलब्ध करवाए गए लिंक पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन फार्म भरें तथा अपनी रूची अनुसार गतिविधि की परफॉर्मेंस की फोटो व वीडियो को अपलोड करके अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।
Comments