मोदी सरकार के सात साल रहे बेमिसाल, देश दुनिया में भारत ने लहराया परचम : समय सिंह भाटी

Khoji NCR
2021-05-30 14:16:17

ख़ोजी एनसीआर/ सोनू वर्मा नूह। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के सात साल पूरे होने पर भाजपा द्वारा घर-घर जाकर बांटे गए मास्क, सैनिटाइजर और पत्रक। नूंह-मेवात : केंद्र की

ोदी सरकार के सात साल पूरे होने पर रविवार को नूंह भाजपा द्वारा सेवा ही परमो धर्म कार्यक्रम के तहत जिले के सैकड़ों गांवों में घर-घर जाकर ग्रामीणों को मास्क, सैनिटाइजर व पत्रक वितरित किए गए। इस मौके पर पार्टी के जिला प्रभारी समय सिंह भाटी ने कहा मोदी सरकार के नेतृत्व वाली सरकार में देश ने अपनी उन्नति और प्रगति के अवसर प्राप्त किए हैं। मोदी जी के सशक्त नेतृत्व में केंद्र सरकार ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जहां बीमार वहीं उपचार की नीति पर काम किया। इसके अलावा आक्सीजन व जीवन रक्षक दवाईयों की त्वरित आपूर्ति के लिए वायु सेना, हवाई जहाजों का उपायोग किया और आक्सीजन सप्लाई के लिए स्पेशल रेल चलाई। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण के इलाज के लिए जीवन रक्षक दवाईयों और मेडिकल उपकरणों पर जीएसटी और आयात शुल्क हटाने का काम मोदी सरकार ने किया। उन्होंने बताया कि कोविड फ्रंट लाइन वर्कर्स का मनोबल बढ़ाने के लिए 50 लाख का बीमा और जहां बीमारी वहां उपचार की धारणा को साकार करते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में आक्सीजन सहित बेठ की संख्या बढ़ाई व ग्रामीण इलाकों में स्पेशल कोविड अस्पताल खोलने का काम किया। कोरोना के हालात पर निगरानी रखने के लिए प्रधानमंत्री जी स्वयं जिला उपायुक्तों से समीक्षा और हरियाणा में आक्सीजन कोटा 156 मीट्रिक टन से बढ़ाकर 282 मीट्रिक टन कर हरियाणा को आक्सीजन को रूप में आत्मनिर्भर बनाने का काम किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष नरेंद्र पटेल ने कहा मोदी सरकार के सात साल बेमिसाल रहे हैं। इन सात वर्षो में भारत ने देश दुनिया में अपना दर्जा बुलंद किया है। बात चाहे देश के बुनियादी ढांचे की हो या फिर हो रहे चौतरफा प्रगतिशील विकास की सभी मदों में मोदी सरकार ने इतिहास रचने का काम किया है। उन्होंने कहा महामारी की रोकथाम के लिए केंद्र सरकार ने युद्धस्तर पर प्रबंध कर करोड़ों हिंदुस्तानियों को बचाने का काम किया है। पहली और अब चल रही दूसरी लहर को जिस तरह मोदी सरकार ने नियंत्रित किया है वो काबिले तारीफ है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा वे कोरोना महामारी को हल्के में न लें। यह संक्रमण हमारी थोडी सी लापरवाही के कारण हजारों में फैल सकता है। इसलिए लोगों से अपील है कि वे सामूहिक रूप से हुक्का इत्यादि ना पिए वह सामूहिक रूप से ताश इत्यादि ना खेलें जिससे संक्रमण के फैलने का खतरा पैदा होता हो। समय पर अपना टीकाकरण और बीमारी होने पर कोविड सेंटर में दाखिल होकर अपना इलाज सुनिश्चित करवाएं। वहीं जिला मीडिया प्रभारी मनीष जैन ने बताया कि नूंह विधानसभा के उजीना, खेड़ा खलीलपुर, नूंह मंडल के सैंकडों गांवों में घर-घर जाकर मास्क, सैनिटाइजर व पत्रक वितरिए किए गए। फिरोजपुर झिरका विधानसभा के नगीना, दोहा और फिरोजपुर झिरका मंडल व पुन्हाना विधानसभा के पुन्हाना, बीसरु, और पिनगवां मंडल के घरों मे जाकर मास्क, सैनिटाइजर, व पत्रक वितरित किये। इस मौके पर पार्टी के पूर्व चेयरमैन भानीराम मंगला,पूर्व चेयरमैन खुर्शीद राजाका,पूर्व चेयरमैन ओरंगजेब,वरिष्ठ नेता जाहिद बाई चेयरमैन, पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप आर्य, पूर्व प्रत्यासी नौक्षम चौधरी,भाजपा नेता ताहिर हुसैन ,जसवंत गोयल,उपाध्यक्ष राजकुमार गर्ग,कमल सैनी, सुभाष भारद्वाज, श्रीपाल शर्मा,जाहिद रहना,महामंत्री शिव कुमार बंटी, दलबीर तंवर,विस्तारक बलविंदर जोगी,किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष रमेश मानूवास, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष अंजूबाला, एससी मोर्चा के जिलाध्यक्ष गंगादान डागर, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष केशव पंडित,जयपाल जांगड़ा,महामंत्री दिनेश नागपाल, नरेंद्र तिवारी,गोपाल सैनी, हेमराज शर्मा,इलाही मंजूर,मंडलाध्यक्ष पुन्हाना खिलौनी राम,पिनगवां मनीष यादव,खेड़ा खलीलपुर मनोज पंवार,फिरोजपुर झिरका पंकज माहेष्वरी,बिसरू उस्मान,उजिना मुकेश कुमार,नूह कुलदीप चौहान, नगीना मंडलाध्यक्ष नंदलाल प्रजापति, सचिव महावीर सैनी, युवा मोर्चा के जिला सचिव अंकित गौतम,सुंदर लाल, रामपाल, मंडल महामंत्री मनीष गर्ग, शिवा सोनी, जितेंद्र सैनी,गौरव गुप्ता, मोहम्मद जैद , बंटी गुज्जर,वसीम खान, कासिम बिलाल,गोलडी शर्मा,निशा सैनी,मंडलाध्यक्ष दोहा यादराम पवन कुमार दोहा, सहित पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Comments


Upcoming News