आर्य समाज द्वारा कोरोना रूपी महामारी में हवन के अनगिनत फायदे बताएं÷ नंदराम प्रधान आर्य समाज

Khoji NCR
2021-05-30 14:14:55

नारनौल एनसीआर हरियाणा (अमित यादव) नारनौल 30 मई आर्य समाज के पुर्व अध्यक्ष श्री वेद प्रकाश जी आर्य व महाशय नन्दराम जी(प्रधान आर्य समाज) बहन कृष्णा आर्य,लक्ष्मी नारायण जी जागंड़ा ,आचार्य नरेन्द्र

जी आर्य, मंत्री सुभाष जी की प्रेरणा दायी उपस्तिथि में हवन का आयोजन आर्य समाज की महिला प्रधान अरुणा जंगड़ा धर्मपत्नी मनोज जागंड़ा (उप प्रधान) नगर परिषद नारनौल के निवास स्थान पर किया गया।जिसमें उनके इकलौते पुत्र देवांशू जागंड़ा की आस्किमत दुर्घटना में मृत्यु होने पर (सवा महीने होने उपरांत) आर्य समाज की तरफ से कॉरोना नियमो की पालना करते हुए हवन में आहुतियां देकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।जिसमें भाई मनोज जांगड़ा जी ने आर्य समाज की इस मुहिम के पक्षधर होते हुए कहा कि हवन से तन मन व वातावरण की शुद्धि होती है ।व कोरोना रूपी महामारी में हवन के अनगिनत फायदे बताएं और सभी साथी पार्षदो व सक्षम शहर वासियों से करबद्ध अनुरोध किया कि यज्ञ वाहन (कोरोना भगाओ यज्ञ )को वार्ड २२ से सभी गली मोहल्लों व कस्बों में रह रहे शहर वासियों तक इस मुहिम को जन हित में जन जन तक पहुंचाया जाए जिसमें मुखियता टाइगर क्लब के अध्यक्ष भाई राकेश यादव, पूर्व पार्षद भाई रोहताश जांगड़ा , ओमप्रकाश (नीटू), जय सिंह भौहरिया ,सुरेन्द्र चौधरी ,मुक्की वालिया, बलवंत जाखनी, समाजसेवी नरेश भौहरिया , सुनिल बरनवाल व भाई मनोज जांगड़ा के माता पिता ,समस्त परिवार ने हवन में आहुति डाल भगवान से शहर वासियों के स्वास्थ्य लाभ की नेक कामना की।

Comments


Upcoming News