रमजान के महीने में वक्फ अधिकारियों की मिलीभगत से हुआ नौ ग़जा पीर दरगाह में घोटाला

Khoji NCR
2021-05-30 14:12:19

खोजी एनसीआर / साहून खांन नूंह इस घोटाले के मुख्य आरोपी हैं हरियाणा वक्फ बोर्ड की दरगाहों के इंचार्ज व कल्याण अधिकारी मौ0 मुबारिक जलालपुर मेवाती हरियाणा वक़्फ़ बोर्ड के अधिकारियों कि मौजूदग

में रमजान के पाक महीने में नौ गज़ा पीर से पैसों कि गिनती करते समय चोरी करने कि घटना सीसी टीवी कैमरे में हुई कैद। अम्बाला-दिल्ली रोड पर शाहबाद के नज़दीक दरगाह नौ गज़ा पीर जो हरियाणा वक़्फ़ बोर्ड के प्रबंधन में है का दानपात्र खोलने के लिए हरियाणा वक़्फ़ बोर्ड द्वारा एक कमेटी गठित की हुई है। हरियाणा वक़्फ़ बोर्ड की दरगाहों के कई वर्षों से इंचार्ज कल्याण अधिकारी मौ0 मुबारिक जलालपुर मेवाती हैं तथा मौ0 मुबारिक की अगुवाई व मौजूदगी में वहाँ बोर्ड द्वारा गठित कमेटी की इजाज़त से गिनती के दौरान अनधिकृत बाहरी व्यक्ति (Unauthorized outsider) जिसका नाम शकूरदीन है वहाँ बैठा और उसने चोरी की। इस दरगाह में श्रद्धालुओं द्वारा चढ़ावे के रूप में गल्ले में डाली गई राशि कि गिनती करने लिए हरियाणा वक़्फ़ बोर्ड द्वारा अधिकारियों व कर्मचारियों की एक कमेटी बनाई हुई है तथा उक्त कमेटी का काम चढ़ाई गई राशि को अपनी निगरानी में गिनना, और उस पैसे को वक़्फ़ बोर्ड के खाते में जमा करवाना सुनिश्चित करना था परंतु उक्त कमेटी पिछले दिनों जब चढ़ावे के पैसो की गिनती कर रही थी तभी उक्त कमेटी के सामने शकूरदीन जो बोर्ड का कर्मचारी भी नहीं था, मौका पाकर उक्त पैसों में से बड़े-बड़े नोटों (10,000 रुपए ) की चोरी करके सुरक्षित जगह रख आया तथा फिर दान कि गिनती करने बैठ गया जो सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसकी शिकायत सम्पदा अधिकारी कुरुक्षेत्र ने पुलिस को दी तथा पुलिस ने उक्त मामले में एफ.आई.आर नंबर 0309 दिनांक 28.05.2021 थाना शाहबाद (कुरुक्षेत्र) ने दफा 380 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर लिया, जिसमें उक्त कमेटी के सदस्य कल्याण अधिकारी मौ0 मुबारिक मेवाती भी शामिल हैं तथा पुलिस मामले कि तफतीश कर रही है। ज्ञातव्य है की पिछले बोर्ड के कार्यकाल के दौरान दरगाह दानपात्र में घोटालों व अनियमिताओं की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस द्वारा उच्चस्तरीय जाँच मुख्यमंत्री के आदेश से चल रही है, हैरतंगेज़ है कि इसके बावजूद बोर्ड के निडर अधिकारियों की मिलीभगत से फिर भी वही घोटाले हो रहे हैं। हरियाणा वक्फ बोर्ड के कुछ अधिकारी हरियाणा सरकार द्वारा की जा रही जाँच से भी नहीं डर रहे हैं और खुलेआम नौ ग़जा पीर की दरगाह व अन्य दरगाहों में घोटाले कर रहे हैं जिनमें मुख्य रूप से कल्याण अधिकारी मौ0 मुबारिक जलालपुर मेवाती हैं। सबसे हैरानी वाली बात तो यह है कि ऐसे अधिकारी रमजान के पाक महीने को भी नहीं देखते।

Comments


Upcoming News