निर्दोषों को छुडाने के लिए 101 लोगों की कमिटी करेगी एसपी से मुलाकात

Khoji NCR
2021-05-30 14:11:26

महापंचायत ने प्रशासन को दिया सोमवार तक का अल्टीमेटम एनबीटी न्यूज, नंूह: खेडा खलीलपुर प्रकरण में महापंचायत ने रविवार को प्रशासन को एक और मौका दिया है। रविवार को ईंडरी के संगम स्कूल में हुई मह

पंचायत में 101 लोगों की कमिटी बनाई गई। जिसने फैसला लिया कि कमिटी सोमवार को डीसी व एसपी से मिल कर निर्दोषों को को केस से निकालने की मांग करेंगे। महापंचायत में चेतावनी भी दी गई कि यदि पुलिस ने कमिटी की मांग को नहीं माना तो फिर सोमवार को ही बडा फैसला लिया जाएगा। जिसका खामियाजा प्रशासन व सरकार को भुगतना होगा। महापंचायत में उक्त घटना में पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई पर सवलिया निशान लगाए गए। आरोप है कि उक्त घटना में कई निर्दोष युवकों पर मामला दर्ज करके बेवजह फंसाया गया है। जिसके लिए युवकों के परिजन व समर्थक नूहं एसपी से लेकर मुख्यमंत्री तक फरियाद लगा चुके हैं। किंतु निर्दोष युवकों को आज तक भी रिहा करके क्लीन चिट नहीं दी गई है। जिसको लेकर सर्वसमाज में भारी रोष व गुस्सा व्याप्त है। रविवार को आयोजित महापंचायत में शामिल हुए हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, यूपी आदि के पंच सरपंचों व प्रबुद्ध लोगों ने अपनी-अपनी बातें रख कर प्रशासन की कार्रवाई पर अपनी आपत्ति जाहिर की। महापंचायत में सर्वसम्मति से 101 लोगों की कमिटी गठित की गई। उक्त पंचायत 54 पाल के चौधरी अरुण सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसका मंच संचालन सतबीर खटाना ने किया। कई घंटे तक चली महापंचायत में सधे शब्दो में अपना गुस्सा जाहिर किया गया। वहीं पुलिस प्रशासन ने भी कोई अप्रिय वारदात घटित होने से बचाने के लिए सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर रखी थी। विदित है कि गत 16 मई को गांव खेडा खलीलपुर निवासी आसिफ की हत्या कर दी गई थी। जिसमें पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके 9 युवकों की गिरफ्तार कर लिया है। कार्रवाई से खफा दूसरे पक्ष ने मामले में पुलिस द्वारा कई निर्दोष युवकों को जबरन फंसाने के आरोप लगाए। महापंचायत में बोलते हुए सभी ने एक स्वर में कहा कि पुलिस को हत्या के दोषियों को सजा दिलाने की दिशा में कार्रवाई करनी चाहिए। एक पक्ष के दबाव में आकर निर्दोष युवकों को को फसा कर पुलिस ने गैरकानूनी काम किया है। उन्होंने मांग की कि पुलिस तुरंत निर्दोषों को क्लीन चिट देकर उन्हें रिहा कराए। मामले में 101 लोगों की कमिटी ने सोमवार को एसपी से मिलने के लिए समय भी निर्धारित कर लिया है। पुलिस की ओर से एसपी से मिलने के लिए 2 बजे का समय दिया गया है। महापंचायत ने फैसला लिया कि यदि पुलिस ने उनकी मांग को नहीं माना तो सोमवार को ही एसपी से मिलने के बाद अगला कडा फैसला लिया जाएगा। जिसमें रोड जाम से लेकर अन्य विरोध प्रदर्शन भी शामिल हो सकते हैं।

Comments


Upcoming News