जमीनी विवाद में युवक की मौत के बाद पुलिस ने किया 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

Khoji NCR
2021-05-30 14:10:33

पुन्हाना, कृष्ण आर्य उपमंडल के नहेदा गांव में जमीनी विवाद को लेकर हुये झगडे में युवक की मौत के बाद मृतक युवक के भाई की शिकायत पर पुलिस ने दूसरे पक्ष की चार महिलाओं सहित 10 लोगों के खिलाफ हत्या स

ित अन्य धाराओ के तहत मामला दर्ज किया है। हालांकी अभी किसी भी आरोपी की गिरफतारी नहीं हो सकी है। गौरतलब है कि शनिवार को नहेदा गांव में आजाद उर्फ अज्जी व रशीद दोनों चेचरों भाईयों में एक प्लॉट पर मकान बनाने को लेकर शनिवार दोपहर कहासूनी के बाद झगड़ा हो गया। झगड़े में दोनों तरफ से जमकर पत्थरबाजी, लाठी, डंडों के साथ फायरिंग हुई। झगडे में एक पक्ष के अजीज की पेट में गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गयी जबकि दोनों पक्ष से करीब आधा जिनका इलाज नल्हड के मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। बिछोर पुलिस ने इस मामले में मृतक युवक के भाई सलाम की शिकायत पर दूसरे पक्ष के रशीद, जब्बार, शौकिन, मौसम, युसुफ, रूखसार, समीना, बर्फिना, नफीसा, तौफिक सहित दस लोगों के खिलाफ हत्या सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। बिछोर थाना प्रभारी रमेश चंद ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

Comments


Upcoming News