कोरोना से बचाव के लिए उपाय ही इसका समाधान है:--उपायुक्त धीरेन्द्र खड़गटा

Khoji NCR
2021-05-30 09:31:43

नूंह उपायुक्त धीरेन्द्र खड़गटा ने कहा कि कोरोना महामारी के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए आमजन को भी सजगता का परिचय देते हुए आगे आना होगा। उन्होंने कहा कि जिले में कोरोना पीडि़त व्यक्तिय

ं के इलाज की समुचित व्यवस्था की गई है। कोरोना संक्रमण को रोकने में जिला प्रशासन , स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर सक्रिया कदम उठा रहा है और कोरोना बचाव बारे में लोगों को जानकारी देकर जागरुक किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से आव्ह्वïन करते हुए कहा कि जिस किसी को भी कोरोना से संबंधित कोई लक्षण दिखाई दें तो वे इस बारे में जल्द से जल्द स्वास्थ्य विभाग को सूचना दें ताकि समय रहते उसका इलाज किया जा सकें। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए उपाय ही इसका समाधान है। उपायुक्त ने कहा कि कोरोना से घबराने की जरुरत नहीं है, लेकिन इससे बचाव के लिए सभी आवश्यक सावधानियां बरतनी जरुरी है। कोरोना के संबंध में थोड़ी सी असावधानी भी स्वास्थ्य के लिए खतरनाक हो सकती है। उन्होंने कहा कि अगर किसी को बुखार व सांस लेने में किसी प्रकार की परेशानी है तो तुरंत अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में जाकर अपना कोरोना टैस्ट कराए। उन्होंने लोगों से आव्ह्वïन किया कि वे भीडभाड वाले इलाके में जाने से बचे। यदि किसी जरुरी काम से बहार जाना हो तो जाते समय अपने मुहं पर मास्क अवश्य लगाएं। मास्क लगाते समय ध्यान रखें की मुंह व नाक अच्छी तरह से ढके हुए हो और किसी के संपर्क में न आए, और किसी दूसरे व्यक्ति से बात करते समय कम से कम दो मीटर की दूरी बनाकर बात करें। घर हो या बहार थोड़ी-थोड़ी देर में अपने हाथों को साफ करते रहें अथवा सेनेटाइज करते रहें तथा अपने किसी भी साबुन से लगातार 20 सैकेंड तक लगतार धोते रहें। यदि हम अपना बचाव करेंगे तो हमारे साथ-साथ हमारे परिजन व अन्य लोग भी कोरोना से बचे रहेगें। उन्होंने आमजन से आह्वान करते हुए कहा कि सभी लोग वैक्सीन के लिए आगे आए ओर किसी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दे ओर अधिक से अधिक वैक्सीनेशन कराए।

Comments


Upcoming News