लंदन, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जानसन ने अपनी मंगेतर कैरी साइमंड्स से अचानक एक गोपनीय समारोह में शादी करके सबको चौंका दिया। यह शादी उन्होंने अपने करीबी लोगों को छह दिन पहले सेव द कार्ड भ
जने के बाद की है। जिसमें अगले साल 30 जुलाई शादी तारीख तय की थी। वेस्टमिंस्टर कैथेड्रल में 29 मई को हुए शादी समारोह में बोरिस जानसन और उनकी दुल्हन कैरी के साथ उनके एक वर्षीय पुत्र विल्फ्रेड सहित 30 मेहमान उपस्थित थे। ब्रिटेन में कोविड गाइडलाइन के अनुसार शादी में अधिकतम तीस लोग ही शामिल हो सकते हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तीस मिनट तक चले इस कार्यक्रम में चर्च के गेट बंद कर दिए गए थे। 56 वर्षीय बोरिस जानसन की यह तीसरी और 33 वर्षीय कैरी साइमंड्स की पहली शादी है। सन अखबार ने एक कर्मचारी के हवाले से लिखा है कि प्रधानमंत्री बोरिस जानसन इस दौरान कुछ परेशान से नजर आ रहे थे। इस शादी को चर्च के फादर डेनियल हंफ्रीज ने संपन्न कराया। समारोह डेढ़ बजे के बाद हुआ। उससे पहले चर्च को खाली करा लिया गया था। कार्यक्रम में बोरिस के भाई-बहिन और पिता भी मौजूद थे। इस शादी के संबंध में आधिकारिक रूप से औपचारिक पुष्टि नहीं की गई है। संडे टाइम्स से वेस्टमिंस्टर चर्च के प्रवक्ता ने बोरिस और कैरी की शादी की पुष्टि की है। उत्तरी आयरलैंड की फर्स्ट मिनिस्टर आर्लेन फोस्टर ने इंटरनेट मीडिया पर बोरिस जानसन और उनकी पत्नी कैरी साइमंड्स को बधाई दी है। पेंशन मंत्री थेरेसे कोफे ने भी दोनों को ट्वीट करते हुए शुभकामनाएं दी।। बता दें कि इससे पहले जॉनसन दो और शादियां कर चुके हैं, लेकिन उनका दोनों पत्नियों से तलाक हो चुका है। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने 2019 में कैरी साइमंड्स को शादी के लिए प्रपोज किया था। उन्होंने कैरी को उस वक्त प्रपोज किया था जब वो मुस्टीक में छुट्टियां मना रहे थे और उसके कुछ ही दिनों के बाद बोरिस जॉनसन की पार्टी ने इंग्लैंड में चुनाव जीत लिया और फिर बोरिस जॉनसन ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बन गए।
Comments