हथीन/माथुर : भाजपा के सेवा प्रकल्प के अंतर्गत भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष देवांशु गौड के नेतृत्व और भाजपा के जिलाध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया के सानिध्य में पलवल जिले की तीनों विधानसभ
ओ में रक्तदान शिविर लगाकर 144 से अधिक यूनिट रक्त इक्कठा किया। पलवल में रक्तदान शिविर ब्रह्मण धर्मशाला में युवा मोर्चा के महामंत्री अजय भारद्वाज के संयोजन में लगा जिसमे कुल मिलाकर 65 से अधिक यूनिट रक्त दानवीरों ने दान किया। जिसमे नवजीवन चैरिटेबल ट्रस्ट के साथ मिलकर शिविर चला। हथीन में कुटी मन्दी पर लगे रक्तदान शिविर में कुल 23 यूनिट रक्त एकत्रित हो पाया। हथीन रक्तदान शिविर का आयोजन युवा मोर्चा जिला मीडिया प्रभारी गोपी भारद्वाज के संयोजन में रेडक्रास के साथ मिलकर लगा। जिसमे हथीन विधायक प्रवीण डागर, नगरपालिका चैयरमेन सुमित राजपूत, राकेश गर्ग शिविर में मौजूद रहे। जिसमे पलवल से विधायक दीपक मंगला, सांसद प्रतिनिधि नरेंद्र बिधूडी, युवा मोर्चा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य गौरव गौतम, जिला महामंत्री राजेन्द्र बैंसला, जिला मीडिया प्रभारी ईश्वर सिंह ने खुद भी रक्तदान किया व दानवीरों व आयोजको का उत्साहवर्धन किया। होडल में चले शिविर का आयोजन रेडक्रास के साथ मिलकर युवा मोर्चा के राजू पार्षद और संजीव वाल्मीकि ने किया जिसमें कुल 56 यूनिट रक्त इक_ा हुआ। इसमे होडल विधानसभा के तीनों मंडल अध्यक्ष प्रेमराज तँवर, हेमदत्त पाठक, जगवीर चौहान, मोनु कालडा व शिशुपाल आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम सुबह लगभग 10 बजे तीनो विधानसभाओ में शुरू हो गया था और लगभग 4 बजे तक शिविर चला। रक्दान शिविर में पहुँचे सभी दानवीरों व आयोजकों का सांसद प्रतिनिधि नरेंद्र बिधूडी, जिलाध्यक्ष चरणसिंह तेवतिया, विधायक दीपक मंगला व विधायक प्रवीण डागर ने इस पुनीत कार्य के लिए धन्यवाद किया। तीनो विधानसभा में उपरोक्त कार्यकर्ताओं के साथ-साथ महिला जिलाध्यक्ष रश्मि सहरावत, जिलाउपाध्यक्ष महेंद्र भडाना, ब्राह्मण सभा के पूर्व अध्यक्ष शम्भु पहलवान, वर्तमान अध्यक्ष अमन भारद्वाज, इंद्रपाल पार्षद, सुरेंद्र तेवतिया, योगी ठाकुर, प्रदीप चंदीला, रोहित कुंडू, मोहित, यतिन, कृष्ण, नरेश सेजवाल, महेश खटेला, सचिन भडाना आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।
Comments