हथीन/माथुर : उपायुक्त नरेश नरवाल द्वारा जारी आदेशानुसार पूर्व में निर्धारित किए गए माइक्रो कंटेनमेंट जोन्स के क्षेत्रों, गली व घरों को कंटेनमेंट जोन से डिनोटिफाई करने के आदेश जारी किए है। उ
ायुक्त ने वार्ड नंबर-1 अगवानपुर, वार्ड नंबर-3 नजदीक किठवाडी चौक, किठवाडी, वार्ड नंबर-5 राजीव नगर, वार्ड नंबर-10 कुशलीपुर, वार्ड नंबर-18 बसंत विहार, नजदीक एसडी कॉलेज, शिव कॉलोनी, बंसल विहार, अनाज मंडी पलवल, वार्ड नंबर-19 शहर पलवल, गांधी आश्रम, वार्ड नंबर-20 गीता कॉलोनी, वार्ड नंबर-21 नीमतला मौहल्ला, नजदीक नागरिक अस्पताल, पुराना जीटी रोड पलवल, वार्ड नंबर-22 देव नगर, वार्ड नंबर-23 शिव कॉलोनी, वार्ड नंबर-24 ओमेक्स सिटी, वार्ड नंबर-25 खेल मौहल्ला, कालरा कॉलोनी, वार्ड नंबर-26 बास मौहल्ला, वार्ड नंबर-28 गुप्तागंज बाजार मौहल्ला, गौरिल्ला मौहल्ला, गांव कारना, वार्ड नंबर-31 प्रकाश विहार, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, सोलडा, सदरपुर, अलावलपुर, चांदहट, टीकरी गुर्जर, जलहाका, पेलक, खजूरका, प्रहलादपुर, नागल ब्राह्मïण, गदपुरी, जनौली, धतीर, घुघेरा, अल्लीका, यादूपुर, असावटा, रहराना, धामाका, दीघोट, बामनीखेडा, दुर्गापुर, सिकंदरपुर, पिंगोर, मर्रोली, औरंगाबाद, सेवली, तुमसरा, हसनपुर, मीरपुर कौराली, होडल, गौडोता चौक नजदीक आइस फैक्ट्री होडल, नागलजाट, कलसाडा, गहलब, वार्ड नंबर-18 हथीन, वार्ड नंबर-6 हथीन, स्वामीका, वार्ड नंबर-1 हथीन, हथीन, मंडकोला, मढनाका को कंटेनमेंट जोन से डिनोटिफाई करने के आदेश जारी किए है। इन क्षेत्रों ने कोविड-19 के प्रोटोकोल के अनुसार 14 दिन की अवधि पूर्ण कर ली है, जिसके चलते जिला प्रशासन ने संबंधित क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन से डिनोटिफाई कर दिया है।
Comments