निजी अस्पतालों द्वारा अधिक शुल्क लेने की शिकायतों के निपटान के लिए किया समिति का गठन

Khoji NCR
2021-05-29 14:17:31

समिति समय-समय पर निजी अस्पतालों के बिलों की बेतरतीब ढंग से करेगी जांच हथीन/माथुर : निजी अस्पतालों द्वारा अधिक शुल्क लेने की शिकायतों को देखने और उसके संबंध में प्राप्त शिकायतों को हल करने के

िए उपायुक्त एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष नरेश नरवाल ने परिवार कल्याण विभाग के निर्देशानुसार एक जिला स्तरीय समिति का गठन किया गया है, प्रशासनिक अधिकारी और चिकित्सक शामिल किए गए हैं। यह समिति समय-समय पर निजी अस्पतालों के बिलों की जांच बेतरतीब ढंग से करेगी। उपायुक्त नरेश नरवाल द्वारा गठित की गई समिति में सेल्स टेक्स पलवल के डीईटीसी धर्मबीर दहिया, नागरिक अस्पताल पलवल के चिकित्सा अधिकारी डा. दीप किशोर तथा आईएमए पलवल के अध्यक्ष डा. अनिल मलिक को सदस्य बनाया गया है। इस समिति द्वारा यह सुनिश्चित करेगी कि कोई भी निजी अस्पताल एम्बुलेंस सेवा के लिए शुल्क सहित कोविड रोगियों के उपचार, परीक्षण और विभिन्न जांच हेतु राज्य सरकार द्वारा निर्धारित राशि से अधिक शुल्क न लें। उन्हें वास्तविक स्थिति जानने के लिए और निजी अस्पतालों द्वारा अपनाई जा रही कार्यप्रणाली का पता लगाने के लिए कोविड रोगियों के परिचारकों से मिलने के लिए भी निर्देशित किया गया है। यह समिति दैनिक आधार पर सायं 5 बजे तक उपायुक्त कार्यालय को रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।

Comments


Upcoming News