ईएफसी व ओसीएस फाऊंडेशन जुटा कोरोना पीडित परिवारों की सहायता के लिए

Khoji NCR
2021-05-29 14:17:08

हथीन/माथुर कोरोना महामारी ने जहां एक ओर व्यक्ति को बीमारी से तोडा है, वहीं उसे जीवन यापन करने में भी मुश्किलें खडी कर दी हैं। बीमारी और जीवन यापन के इस संकट की गहराई से समझते हुए ईएफसी एवं ओसीए

फाऊंडेशन ने तुरंत प्रभाव से कंसेंट्रेटर्स, कोविड केअर किट एवं कोरोना से पीडित परिवारों एवं 2 वक्त की रोटी भी नहीं जुटा पा रहे परिवारों के लिए 15 दिन का राशन किट उपलब्ध कराने की योजना पर काम शुरू कर दिया। जब कोरोना महामारी से हाहाकार मचा हुआ था, किसी को समझ नहीं आ रहा था कि क्या करें उन विपरीत परिस्थिति में ओसीएस फाउंडेशन गुरूग्राम और लंदन स्तिथ स्वंसेवकों ने सेवा यूके के साथ मिल कर 12 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर्स लंदन से भारत मंगाए और फिर एक ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर बैंक स्थापित कर गुरूग्राम, फरीदाबाद सहित पौढी गढवाल एवं मुक्तेश्वर कुमाऊं मंडल को भी ये कंसेंट्रेटर्स एवम अन्य राहत सामग्री उपलब्ध कराई। इसके साथ ही ईएफसी एवं ओसीएस फाऊंडेशन की ओर से अभी तक 900 से अधिक राशन किट एवं 300 से अधिक कोविड केअर मेडिकल किट जरूरत मंदों को वितरित की जा चुकी है। जिन भी परिवारों को कंसेंट्रेटर्स दिए गए वे सभी स्वस्थ हैं और उन्होंने फाउंडेशन कर प्रति अपनी कृतज्ञता ज्ञापित की है। केवल हृष्टक्र ही नहीं अपितु देश के अन्य राज्यों से जो भी सहायता के लिए आया, उसे पूरा करने का भरसक प्रयास फाउंडेशन के द्वारा किया गया है। फाऊंडेशन के संस्थापक नीरज दहिया का कहना है कि हम तो भगवान के निमित्त बनकर सेवा कर रहे हैं और ईश्वर जब तक हमें शक्ति सामर्थ्य देता रहेगा हमारी यह सेवा इसी प्रकार से जारी रहेगी, उन्होंने उन सभी लोगों का भी धन्यवाद किया जिन्होंने फाउंडेशन के साथ मिलकर तन मन दौर धन से सहयोग किया। इस कार्य में लगे सभी स्वमसेवी नवनीत राणा, नवदीप, क्रांति, अंजलि, आदित्य, सोहम, यजत, मीनू, परवीन, अजीत, स्वामी विदेह देव, चंचल कुमार, संजीव आदि ने बताया की दूर दराज और दुर्गम इलाकों में पररिस्तिथि अभी गंभीर है। सभी इस बात से सेह्मते की ये तो बास एक शुरुआत भर है, सफर अभी लम्बा है और जैसे-जैसे भारत संकट से उबर रहा है, इस तरह की दिल को छू जाने वाली कहानियां हमारे आसपास ही होंगी।

Comments


Upcoming News