तावडू, 29 मई (दिनेश कुमार): शहर व क्षेत्र के युवाओं में स्वास्थ्य केन्द्र पर हो रही वैक्सीनेशन के प्रति उत्साह दिखाई दे रहा है। युवा ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंच वैक्सीन लगवा रहे हैं। इस दौ
ान युवा समाजसेवी रवि कुमार ने कहा कि कोरोना महामारी से बचाने के लिए खुद भी वैक्सीन लगवाएं व लोगों को जागरूक करें। उन्होंने बताया कि अब 18 वर्ष से 45 वर्ष के युवा भी टीका लगवाने के लिए अपना आधार कार्ड लेकर सरकारी अस्पताल में टीका लगवा सकते हैं। उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपील की कि वैक्सीन की खुराक जरूर लें। क्योंकि इस महामारी से खुद को और दूसरों को बचाने का मात्र 1 यही तरीका है। वैक्सीन लेने के बाद भी कोरोना वायरस के प्रति लापरवाह न बरतें। इसलिए हमेशा घर से बाहर जाते समय चेहरे पर मास्क लगा कर रखें, समय-समय पर हाथों को साबुन से अच्छी तरह धोते रहे, 2 गज की दूरी बनाकर रखे व कोविड-19 नियमों का पालन करें।
Comments