सुभाष कोहली। कालका। लोक शक्ति मंच हरियाणा के अध्यक्ष व रिपब्लिकन पार्टी अॉफ इंडिया (अठावले) उत्तर भारत (हरियाणा प्रदेश) के महासचिव दलजीत सिंह मरड़ ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष
ी जगत गुरू श्री गुरू नानक देव जी महाराज के प्रकाश पर्व को समर्पित एक स्वास्थ्य जांच शिविर व मुफ्त दवा वितरण का सफल आयोजन गुरूद्वारा साहिब प्रेमपुरा ब्लाक पिंजौर कालका में नतमस्तक होकर आरंभ किया गया। कैंप को सफल बनाने के लिए पंचकूला के सुप्रसिद्ध डॉ. कुलदीप मंगला, प्रबंध निदेशक राफेल अस्पताल पंचकूला व उनकी टीम के पूर्ण सहयोग से किया गया। इस कैंप में राफेल अस्पताल का नेतृत्व सामान्य रोग विशेषज्ञ व वरिष्ठ डॉ. कैलाश जैन एवं उनकी पैरामेडिकल की चार सदस्यीय टीम, जिसने शूगर बीपी व दवा वितरण का कार्य बहुत ही सुरक्षित व संयमित तरीके से किया। वहीं किसी भी आपातकालीन सेवा के लिए राफेल अस्पताल की एक एम्बुलेंस को भी तैनात किया गया था। मरड़ ने बताया कि इस कैंप में हमारे कालका क्षेत्र के सुप्रसिद्ध वरिष्ठ दंत चिकित्सक डॉ. नितिन कौशिक ने भी प्रकाश पर्व के शुभ अवसर पर गांव प्रेमपुरा में अपनी सेवाएं प्रदान की। कैंप में मुफ्त दवा वितरण के कार्य में ट्राईसिटी के प्रमुख व प्रसिद्ध समाजसेवी व उद्योगपति मृणाल यादव का सहयोग भी लोक शक्ति मंच हरियाणा को पूर्व की भांति लगातार मिल रहा है। इस मुफ्त मेडिकल कैंप में गांव प्रेमपुरा के गुरूद्वारा साहिब की प्रबंधक कमेटी के साथ-साथ वहां के सरपंच स. सुरमुख सिंह व गांव के समाजसेवी स. अवतार सिंह और अन्य साथियों ने भी स्थानीय तौर पर भरपूर सहयोग के साथ-साथ आये हुए मेडिकल टीम व लोकशक्ति मंच की टीम को सिरोपा पहना कर सम्मानित किया। वहीं लोक शक्ति मंच हरियाणा की ओर से भी कैंप में आये हुए सभी डाक्टर्स, पैरामेडिकल्स की टीम व एम्बुलेंस चालक को उपहार देकर सम्मानित किया गया। अंत में मंच के द्वारा सभी का सहयोग देने के लिए आभार व धन्यवाद व्यक्त किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से विशनु जिंदल, बृजेश सिंह, विमल दत्त, रमेश चौहान, नीतू वालिया आदि गणमान्य उपस्थित रहे।
Comments