तावडू में लॉकडाउन का पालन न करने वाले 8 दुकानदारों का नपा ने 77 सौ रूपए का काटा चालान।

Khoji NCR
2021-05-29 14:15:51

तावडू, 29 मई (दिनेश कुमार): शहर के दुकानदार सम-विषय से दुकानें नहीं खोल रहे और लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे थे। जिस पर नगरपालिका प्रशासन ने कडा संज्ञान लेते हुए शनिवार को 8 दुकानदारों के 77 सौ रूपए के

चालान काटे। नगरपालिका प्रशासन ने कडी चेतावनी देते हुए कहा कि जो दुकानदार लॉकडाउन के नियमों का पालन नहीं करेगा उसका चालान किया जाएगा। इस दौरान बतौर डयूटी मजिस्ट्रेट विनोद गर्ग टीम के साथ मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि गत 24 मई को लॉकडाउन के तहत दुकानदारों को यह राहत मिली थी। जिसके चलते प्रात: 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक ही सम-विषम के हिसाब से दुकानें खोली जाती हैं। शहर के बाजार में लगी भीड कोरोना महामारी को निमंत्रण दे रही थी। क्योंकि बाजारों में लोग बिना मास्क व बिना शारीरिक दूरी बनाए खरीददारी में जुटे हुए थे। बीज विक्रेताओं, थोक विक्रेताओं व परचून का सामान बेचने वालों के यहां भारी भीड सभी नियमों को ताक पर रखे हुए थी। वहीं बाजारों के कुछ दुकानदार जिनका नंबर नहीं था वह दुकानों के बाहर चाबी लेकर बैठ जाते। जो ग्राहक आते ही शटर खोल कर ग्राहक को दुकान के अंदर कर लॉक लगा देते। जिस पर प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए लॉकडाउन के नियमों का पालन न करने वाले 8 दुकानों के शनिवार को 77 सौ रूपए के चालान काटे। इस दौरान नगरपालिका कर्मचारियों सहित पुलिस विभाग की टीम भी मौजूद थी।

Comments


Upcoming News