तावडू, 29 मई (दिनेश कुमार): क्षेत्र के वोकेशनल टीचर्स ने अपनी मांगों को लेकर सोहना-तावडू विधायक कुवंर संजय सिंह को शनिवार को 1 ज्ञापन सौंपा। वोकेशनल टीचर्स ने अपनी मांग पत्र में दर्शाया कि राज्य
भर में प्रोजेक्ट में कार्य कर रहे सभी शिक्षकों को शिक्षा विभाग में मर्ज किया जाए। वोकेशनल टीचर्स की नियुक्ति सन 2012 के बाद से 2017 तक की गई। जिसमें से लगभग 180 शिक्षकों की नियुक्ति सीधे शिक्षा विभाग ने अनुबंध आधार पर की थी व लगभग 2300 शिक्षकों की नियुक्ति आउट सॉर्स से वीटीपीएस के माध्यम से की गई थी। इन दोनों प्रकार से लगे टीचर्स की योग्यता व चयन प्रक्रिया समान है व कक्षा 9 से 12 के छात्रों को वोकेशनल कोर्स करवाते हैं। उल्लेखनीय है कि जुलाई 2019 में वोकेशनल टीचर्स एसोसिएशन ने पंचकुला में 36 दिवसों तक अपनी मांगों को लेकर धरना दिया था। जिसका समापन मुख्यमंत्री के पूर्व ओएसडी जवाहर यादव ने करवाया था और वादा किया कि वेतन वृद्धि के साथ-साथ शिक्षा विभाग में मर्ज किया जाएगा। वहीं सरकार द्वारा शिक्षकों की वेतन वृद्धि तो की गई। लेकिन विभाग में मर्ज करने की मांग अभी तक अधूरी है। जिस पर विधायक ने आश्वासन दिया कि शिक्षकों का कार्य को वह जल्द करावाएंगे। इस अवसर पर जिला प्रधान भूपेन्द्र सिंह लडान, कोषाध्यक्ष भीमराज शर्मा, आरजे रजत, महिला प्रधान यशोदा, कोकेश राघव व जिलेन्द्र आदि मौजूद थे।
Comments