निर्दोषों को केस से निकालने की मांग को लेकर महापंचायत भरेगी हूंकार सत्यजय टाईम्स/ सोनू वर्मा नूह। खेडा खलीलपुर प्रकरण को लेकर 30 मई को होने वाली महापंचायत जनता व प्रशासन आमने-सामने होंगे। मह
पंचायत के लिए लोग समर्थन जुटाने गांव-गांव जा रहे हैं। इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी महापंचायत में भीड जुटाने के लिए लगातार अपील की जा रही है। महापंचायत को लेकर चल रहे अभियान को देखते हुए 30 मई को मौके पर भारी भीड जुटने का अंदेशा है। वहीं दूसरी ओर जिला प्रशासन ने भी पंचायत को लेकर अपनी तैयारी पूरी कर रखी है। पुलिस द्वारा मौके पर गश्त बढा दी गई है तथा रोड पर बैरिकेटिंग कर आने जाने वालों का ध्यान रखा जा रहा है। खास बात यह है कि लॉकडाउन के चलते जिला प्रशासन द्वारा धारा 144 लगाई हुई है। जिसके मुताबिक किसी भी सामाजिक, धार्मिक या अन्य किसी भी प्रकार के कार्यक्रम में भीड जुटाने पर पूर्णतया पाबंदी है। महापंचायत की तैयारियों को देखते हुए इतना तय है कि इंडरी के संगम स्कूल में बडी संख्या में भीड जुटने जा रही है। कोरोना महामारी को देखते हुए यह भीड जिला प्रशासन व पुलिस के सिरदर्द बन सकती है। जानकारी के मुताबिक महापंचायत में भीड जुटाने के लिए अलग-अलग टीमें बनाई गई हैं। जो गांव स्तर पर लोगों को महापंचायत में बुलाने के लिए कार्य कर रही हैं। महापंचायत के संयोजक दीपचंद कालियाका ने बताया कि पुलिस द्वारा बेकसूर लडकों को फंसाने के मामले को लेकर लोगों में रोष है। मर्डर के दोषी को सजा जरूर मिलनी चाहिए। लेकिन निर्दोषों को नहीं छोडा तो महापंचायत बडा फैसला लेगी। वहीं दूसरी ओर डीएसपी सुधीर तनेजा ने बताया कि महापंचायत को लेकर ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए जाएंगे।
Comments